दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चेन स्नैचिंग की वारदात के बाद साउथ वेस्ट दिल्ली में RWA और पुलिस के बीच अहम बैठक - साउथ वेस्ट दिल्ली में RWA और पुलिस के बीच अहम बैठक

साउथ वेस्ट जिले के सभी RWA, जिले के डीसीपी और सुरक्षा गार्ड के बीच कॉलनियों की सुरक्षा को लेकर मीटिंग हुई.

rwa-and-police meeting
RWA और पुलिस के बीच अहम बैठक

By

Published : Mar 6, 2021, 9:29 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली मे आये दिन किसी ना किसी इलाके मे अप्रिय घटनायें होती रहती हैं. पिछले दिनों आदर्श नगर मे एक महिला के साथ चैन स्नेचिंग हुई थी, जिसमे अपराधी ने महिला पर चाकूओं से हमला कर दिया था, जिसमें महिला की मौत हो गई थी. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. कॉलोनी के सुरक्षा के मुद्दे पर RWA, जिले के डीसीपी और सुरक्षा गार्ड के बीच बैठक हुई.

देखिए रिपोर्ट


बैठत में तय हुआ कि कॉलोनी मे गाड़ियों की आवाजाही के लिए टोकन सिस्टम किया जाय या फिर डिजिटल सिस्टम भी किया जाय. इसपर सभी RWA ने अपनी सहमति दी. जल्द ही इसे हर RWA में लागू भी किया जायेगा .RWA के पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस के सीनियर ऑफिसर के साथ मीटिंग अच्छी रही. इससे दोनों का सहयोग रहेगा और हम सभी सुरक्षित रहेंगे.

पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी आज केवडिया में सैन्य कमांडरों के सम्मेलन को करेंगे संबोधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details