नई दिल्ली: साउथ एमसीडी के अधीन आने वाले पार्कों में जल्दी ही दूध, ब्रेड और फल जैसे जरूरी सामान मिलेंगे. इसके लिए निगम ने पार्कों में कियॉस्क लगाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. जल्दी ही इसे हाउस से पास कराकर लागू कर दिया जाएगा. लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा.
साउथ MCD के पार्कों में जल्द मिलेगा जरूरी सामान कियॉस्क से बढ़ेगा निगम का रेवेन्यू
साउथ एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में निगम की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. ऐसे में निगम भी अपना रेवेन्यू बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके निकाल रही है. पार्कों में जरूरी सामान के कियोस्क लगाने से जहां एक तरफ लोगों को फायदा होगा तो वहीं दूसरी तरफ निगम को भी रेवेन्यू आएगा. इसके लिए 6000-8000 तक मंथली लाइसेंस फीस भी रखी गई है.
निगम के अधीन हैं 6400 पार्क
अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में जरूरी सामान के लिए लोगों को कई बार अपने घर से दूर जाना पड़ता है, लेकिन पार्कों में ऐसी सुविधा होने से लोगों को सहूलियत होगी. निगम के अधीन मौजूदा समय में 6400 पार्क हैं. ऐसे में कियॉस्क लगाने के लिए टेंडर कॉल किए जाएंगे और शर्तों का पालन करने के हिसाब से हाईएस्ट बिडर को टेंडर अवार्ड कर दिया जाएगा. कियॉस्क को इको फ्रेंडली मैटेरियल से बनाना होगा. जो भी इस कियॉस्क को चलाएगा उसे लोगों की सहूलियत और सुरक्षा का ध्यान पहले रखना होगा.