नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को भी मौसम सुहाना बना रहा. रविवार को आंधी और हल्की बारिश होने के बाद सोमवार सुबह भी हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में आंधी आने के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के भी आसार हैं. फिलहाल मई का दूसरा सप्ताह शुरू होने के बावजूद भीषण गर्मी से राहत है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि आज दिल्ली का मौसम सुहाना बना रहेगा. साथ ही आने वाले दिनों में भी दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी. वहीं, 15 मई तक क्षेत्र में लू चलने के आसार भी नहीं हैं और कुछ दिनों बाद फिर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. ऐसे में 13 मई को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. रविवार को बारिश होने के बाद दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री कम है.