दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Weather in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद मौसम बना सुहाना, आईएमडी साइंटिस्ट ने लू के विषय में कही ये बात

जहां मई में अमूमन भीषण गर्मी देखने को मिलती है, वहीं इस साल दिल्ली एनसीआर में हो रही बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम को लेकर मौसम विज्ञान भवन के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. नरेश कुमार ने ईटीवी से बातचीत की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा...

IMD scientist talked about heat wave in Delhi
IMD scientist talked about heat wave in Delhi

By

Published : May 8, 2023, 4:22 PM IST

आईएमडी के सीनियर साइंटिस्ट ने की ईटीवी भारत से बातचीत

नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को भी मौसम सुहाना बना रहा. रविवार को आंधी और हल्की बारिश होने के बाद सोमवार सुबह भी हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में आंधी आने के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के भी आसार हैं. फिलहाल मई का दूसरा सप्ताह शुरू होने के बावजूद भीषण गर्मी से राहत है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि आज दिल्ली का मौसम सुहाना बना रहेगा. साथ ही आने वाले दिनों में भी दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी. वहीं, 15 मई तक क्षेत्र में लू चलने के आसार भी नहीं हैं और कुछ दिनों बाद फिर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. ऐसे में 13 मई को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. रविवार को बारिश होने के बाद दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री कम है.

यह भी पढ़ें-Delhi weather: दिल्ली-एनसीआर में फिर बदला मौसम का मिजाज, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने आंधी और बारिश को लेकर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए पहले से ही येलो अलर्ट जारी किया था. वहीं दिल्ली-NCR में भी आंधी और बारिश की संभावना जताई थी. दिल्ली में मई के महीने में कई दिनों से बारिश होने के कारण मौसम अच्छ बना हुआ है और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल रही है.

यह भी पढ़ें-Cyclone Mocha: साइक्लोन मोचा का खतरा, पांच दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details