नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में बुधवार सुबह वर्षा देखने को मिली. इसके बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे आ गया. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी कुछ इलाकों में मध्यम स्तर की बरसात हो सकती है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. सफदरजंग में बुधवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम 23.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 100 से 80 प्रतिशत तक रहा. वर्षा 37.7 मिमी रिकार्ड की गई.
वहीं, यमुना नदी का जलस्तर गुरुवार को भी खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है. यमुना का जलस्तर बुधवार को 205.33 मीटर दर्ज किया गया था. केंद्रीय जल आयोग के आंकड़े के मुताबिक रात आठ बजे लोहे का पुराना रेलवे पुल पर जलस्तर 205.5 मीटर दर्ज किया गया है. फिलहाल, यमुना का जलस्तर नियंत्रण में है और लोगों को चिंता करने की कोई बात नहीं है. हालांकि, यमुना के निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जलभराव की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.