नई दिल्ली: देश में मोचा के बाद एक और तूफान बिपरजॉय ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 36 घंटे में इसके और तीव्र होने के आसार हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की सीनियर साइंटिस्ट डॉ सोमा सेन रॉय से बातचीत की. उन्होंने बताया कि भारत में लोगों को इस तूफान से घबराने की जरूरत नहीं है. अगर शनिवार की बात करें तो 10 जून को सौराष्ट्र और कच्छ तटों पर हवा 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जिसकी 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ने की संभावना है.
दरअसल, चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के अगले 24 घंटे में और भी ज्यादा तेज होने की संभावना है. यह तूफान उत्तर उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. इससे अरब सागर तट पर वलसाड में तीथल बीच पर ऊंची लहरें उठ रही हैं, जिसके चलते तीथल बीच को 14 जून तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा और केरल के तटीय क्षेत्रों में तेज गति की हवा और कठोर मौसम का अनुभव होने की संभावना है. वहीं आईएमडी ने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी कर दी है.