दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर आईएमडी ने मछुआरों के लिए जारी किया अलर्ट - चक्रवाती तूफान बिपरजॉय

भारत में इस वक्त सूरज आग बरसा रहा है और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ तूफान बिपरजॉय का असर तटीय इलाकों में देखने को मिल रहा है. इसको लेकर मौसम विभाग की सीनियर साइंटिस्ट से बात की गई. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

IMD issues alert regarding cyclonic storm Biparjoy
IMD issues alert regarding cyclonic storm Biparjoy

By

Published : Jun 10, 2023, 3:21 PM IST

डॉ. सोमा सेन रॉय, सीनियर साइंटिस्ट

नई दिल्ली: देश में मोचा के बाद एक और तूफान बिपरजॉय ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 36 घंटे में इसके और तीव्र होने के आसार हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की सीनियर साइंटिस्ट डॉ सोमा सेन रॉय से बातचीत की. उन्होंने बताया कि भारत में लोगों को इस तूफान से घबराने की जरूरत नहीं है. अगर शनिवार की बात करें तो 10 जून को सौराष्ट्र और कच्छ तटों पर हवा 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जिसकी 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ने की संभावना है.

दरअसल, चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के अगले 24 घंटे में और भी ज्यादा तेज होने की संभावना है. यह तूफान उत्तर उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. इससे अरब सागर तट पर वलसाड में तीथल बीच पर ऊंची लहरें उठ रही हैं, जिसके चलते तीथल बीच को 14 जून तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा और केरल के तटीय क्षेत्रों में तेज गति की हवा और कठोर मौसम का अनुभव होने की संभावना है. वहीं आईएमडी ने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी कर दी है.

यह भी पढ़ें-कानपुर का जगन्नाथ मंदिर करता है मानसून की भविष्यवाणी, खासियत जान आप भी रह जाएंगे हैरान

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले तीन से चार दिन तक लू यानी हीटवेव चलने की संभावना है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में भी लोगों को कुछ दिन भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि रविवार को कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन तापमान में कोई भारी गिरावट नहीं होगी.

यह भी पढ़ें-चक्रवात 'बिपरजॉय' गंभीर तूफान में बदला, अगले 12 घंटे में गुजरात के तटों पर दिख सकता है असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details