नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर का मौसम अब सुहाना होने वाला है. अगले 4 से 5 दिन बारिश का अनुमान है. पिछले दो-तीन दिनों से राजधानी पूरी तरह शुष्क बनी हुई है. इसकी वजह से उमस भरी गर्मी काफी परेशान कर रही है. गुरुवार को बारिश होने की संभावना है. 4 से 6 अगस्त तक मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री दर्ज किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री रहा. यह भी सामान्य से एक डिग्री अधिक है. हवा में नमी का स्तर 64 से 80 प्रतिशत तक रहा.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को बादल छाए रहने की संभावना है. मध्यम बारिश के आसार है. तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आ सकती है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रह सकता है. आईएमडी ने गुरुवार को येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली का मौसम इस सप्ताह सुहाना रहेगा. मौसम विभाग ने 6 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. दिल्ली से सटे नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद समेत NCR के अधिकांश हिस्सों में भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर तेज बारिश होगी, इससे अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.