नई दिल्ली:आयुर्वेद के डॉक्टरों को सर्जरी की अनुमति दिए जाने को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इसे एलोपैथी और आयुर्वेद का मिश्रण यानी मिक्सोपैथी करार दे रहा है. जिसको लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से लगातार आवाज उठाई जा रही है और इसका विरोध किया जा रहा है. अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा है कि आने वाले 7 अप्रैल पर 'वर्ल्ड हेल्थ डे' के मौके पर mixopathy को लेकर लोगों के बीच अपनी आवाज बुलंद करेंगे.
आयुर्वेद के डॉक्टरों को सर्जरी की अनुमति पर IMA का विरोध जारी, 7 अप्रैल को जागरुकता अभियान - 'वर्ल्ड हेल्थ डे' के मौके पर IMA
आयुर्वेद के डॉक्टरों को सर्जरी की अनुमति दिए जाने को लेकर IMA लगातार विरोध कर रहा है. इसको लेकर वे 7 अप्रैल को 'वर्ल्ड हेल्थ डे' के मौके पर जागरुकता अभियान चलाने जा रहे हैं.
आयुर्वेद के डॉक्टरों को सर्जरी की अनुमति पर IMA का विरोध जारी
जनता का होगा नुकसान
डॉक्टर ने कहा कि सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन की तरफ से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है. वह सरकार के इस फैसले को और ज्यादा परेशान करने वाला है, क्योंकि यदि आयुर्वेद के डॉक्टर सर्जरी कर रहे हैं सरकार उन्हें सर्जन की उपाधि दे रही है तो आयुर्वेद में ही दी जाए ना कि एलोपैथी में, क्योंकि इससे जनता का नुकसान होगा.