नई दिल्ली: वर्तमान समय में स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होना बहुत जरूरी है. स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता से आप तमाम बीमारियोंं से बचाव कर सकते हैं और बीमारियों का शुरुआत में ही पता लगा सकते हैं. इससे इलाज कराने में आसानी होती है और स्वास्थ्य को होने वाले गंभीर नुकसान से भी बचाया जा सकता है. लोगों को हेल्थ समस्याओं के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है.
भारतीय चिकित्सा संघ ने अपनी 1750 शाखाओं के मध्यम से आज विश्व स्वास्थ दिवस मनाया है. इस अवसर पर दिल्ली में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा एक मेगा इवेंट वॉकथॉन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी वर्गों के 1000 से अधिक डॉक्टरों, जूनियर डॉक्टरों, छात्रों, नर्सों और अन्य पैरामेडिकल ने भाग लिया.
आईएमए का व्यापक अभियान: दिल्ली में आयोजित हुई वॉकथॉन को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुख्यालय तक आयोजित की गई. इस दौरान डॉक्टर और पैरामेडिकल नर्सेज स्टॉफ के हाथ में विश्व स्वस्थ्य दिवस के पोस्टर बैनर भी थे. यह वॉकथॉन डीएमए के सहयोग से आयोजित की गई. कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाई. शुक्रवार शाम 7 बजे शाम IMA के सभी 4 लाख सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में एक दीया जलाएंगे. यह आईएमए का व्यापक अभियान बताया जा रहा है. इस अभियान में सभी डॉक्टर, छात्र और स्वास्थ्य कर्मी शामिल होंगे.