नई दिल्ली: फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हथियार तस्कर धड़ल्ले से हथियार बेच रहे हैं. हथियार तस्करों के गिरोह ने फेसबुक व यूट्यूब पर एकाउंट्स बना रखे हैं. तस्करों ने ऑर्डर हथियार ऑर्डर करने के लिए सोशल मीडिया एकाउंट्स पर व्हाट्सऐप नंबर तक दे रखे हैं. ये लोग हथियारों के ऑर्डर और एडवांस पेमेंट लेते हैं. जब ईटीवी भारत संवाददाता ने यूट्यूब पर दिए गए व्हाट्सऐप नंबर पर मैसेज कर के हथियार के रेट पूछे तो तस्करों की ओर से हथियारों की तस्वीर भेजकर कहा गया कि जो हथियार पसंद आए, उसका दाम बता दिया जाएगा.
जांच में पाया गया कि इनके द्वारा यूट्यूब चैनल पर महंगे और हाईटेक हथियारों की तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए गए हैं और खरीदारों के लिए यहां एक व्हाट्सऐप नंबर दिया हुआ है. इस पर केवल व्हाट्सऐप के माध्यम से ही बात की जा सकती है. हथियार पसंद आने पर उसकी कीमत ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद उसे खरीदारों को डिलीवर किया जाता है. ये तस्कर अपने ग्राहकों से कट टू कट बात करना चाहते हैं. वहीं ज्यादा बात करने पर उन्हें शक हो जाता है और वह धमकी देने लगते हैं.