दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गेमिंग सेंटर में पिलाई जा रही थी शराब, कोरियन नागरिक सहित तीन गिरफ्तार - गेमिंग सेंटर में पिलाई जा रही थी अवैध रूप से शराब

आबकारी विभाग ने खुफिया जानकारी के अनुसार एक गेमिंग सेंटर पर छापेमारी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक कोरियन नागरिक है.

a
a

By

Published : Dec 9, 2022, 6:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: आबकारी विभाग की टीम ने गेमिंग सेंटर पर छापेमारी करते हुए एक कोरियन नागरिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह लोग गेमिंग सेंटर में अवैध रूप से शराब परोस रहे थे. इसी की सूचना के बाद आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की और इन लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से शराब भी बरामद की गई है.

आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि वह और निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में सिग्नेचर टावर पहुंचे. इस टावर की पहली मंजिल पर स्क्रीन गोल्फ गुड शॉट नाम का गेमिंग सेंटर है, जहां पर लोगों को गेम खिलाया जाता है. सूचना मिली कि यहां पर अवैध रूप से शराब भी पिलाई जा रही है, जिसके बाद उस सेंटर पर छापेमारी की गई.

उन्होंने बताया कि गेमिंग सेंटर में छापेमारी के दौरान पाया गया कि वहां पर अवैध रूप से लोगों को शराब परोसी जा रही थी. इन लोगों के पास शराब पिलाने का कोई भी लाइसेंस नहीं था. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 3 कर्मचारियों को मौके से गिरफ्तार किया है. तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें से एक नागरिक कोरिया है.

इन लोगों के खिलाफ नॉलेज पार्क थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. पुलिस ने मौके से कोरियन नागरिक योंग जिन, गाजियाबाद निवासी राहुल और बुलंदशहर निवासी गौरव को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 17 बुडवाइजर बीयर की कैन और 5 बोतल कोरियर वाइन की बरामद हुई है. इन सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत नॉलेज पार्क थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:विशाखापत्तनम से दिल्ली में सप्लाई ही रही थी ड्रग्स, क्राइम ब्रांच ने 4 ड्रग सप्लायरों को दबोचा

नोएडा पुलिस व स्वाट टीम ने दो कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार

थाना बीटा 2 पुलिस व स्वाट टीम ने चेकिंग के दौरान कुख्यात अपराधी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचा चार जिंदा कारतूस व एक बिना नंबर प्लेट की मारुति कार बरामद की है. आरोपी पर उत्तर प्रदेश सहित अन्य कई राज्यों में लूट व हत्या के दर्जनों मामले दर्ज है.

थाना बीटा -2 व स्वाट टीम ने शुक्रवार को क्षेत्र के नट मड़ैया गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक बिना नंबर प्लेट की मारुति कार आती हुई दिखाई दी, जिसको रोककर पुलिस ने चेकिंग की तो कार से कुख्यात आरोपी राशिद उर्फ लंबू और उसका साथी नदीम था. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस व एक मारुति कार बिना नंबर प्लेट की बरामद की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details