दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Noida: स्पेक्ट्रम मॉल के चक्रव्यूह बार में अवैध शराब धंधा, मैनेजर समेत 5 गिरफ्तार

नोएडा के स्पेक्ट्रम मॉल के चक्रव्यूह बार और रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसने के मामले में पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपित लोगों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

चक्रव्यूह बार में अवैध शराब धंधा
चक्रव्यूह बार में अवैध शराब धंधा

By

Published : Mar 21, 2023, 2:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब परोसने के मामले में रेस्टोरेंट मैनेजर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बिना लाइसेंस अवैध रूप से मादक द्रव्यों (शराब) को बार में परोसने की सूचना आबकारी विभाग और कोतवाली 113 पुलिस को मिली. सूचना के बाद संयुक्त रूप से सोमवार रात नोएडा के सेक्टर-76 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल स्थित चक्रव्यूह बार एंड रेस्टोरेंट में छापा मारा. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपित लोगों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू की.

पुलिस ने स्पेक्ट्रम मॉल स्थित चक्रव्यूह बार में छापेमारी के दौरान जिन लोगों को पकड़ा है. उनमें अरुज सिंह संधू, जगदीश, विकास, पिन्टू कुमार झा और दिनेश चन्द शामिल हैं. यहां से भारी मात्रा में बीयर और महंगी शराब की बोतलें बरामद की गई. डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर राकेश कुमार ने बताया कि विभाग को लगातार इनपुट मिल रहा था कि चक्रव्यूह रेस्टोरेंट में न केवल लोगों को शराब पिलाई जा रही है, बल्कि यहां से सप्लाई भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Aya Nagar Murder Case : एएटीएस ने कुख्यात गैंगस्टर को दबोचा, पिस्टल और कारतूस बरामद

नोएडा में शराब और बीयर की बोतल बरामद: सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई और छापेमारी के दौरान यहां से बकार्डी कार्टा ब्लैक की बोतल 750 ML, वैलेंटाइन ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की 750ml, ब्लैक डॉग 750ml, टीचर्स हाइलैंड क्रीम बोतल 750ml, बडवाइजर सुपर प्रीमियम करीब 20 केन, कोरोना एक्स्ट्रा 330 ml के 6 पॉइंट, बडवाइजर सुपर प्रीमियम के 4 पाइंट और 15 पॉइंट बीरो वाइट के जब्त किए गए. साथ ही पुलिस ने बताया कि ये लोग चोरी छिपे काफी समय से ये अवैध रूप से बार में शराब परोसने का काम कर रहे थे. फिलहाल पुलिस और आबकारी विभाग पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है कि वह शराब कहां से लाते हैं और उन्हें यह कौन सप्लाई करता है?.

ये भी पढ़ें:भजनपुराः पेपर खराब होने की वजह से छात्रा ने गढ़ी झूठी कहानी, पुलिस ने जांच के बाद सामने लाई सच्चाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details