नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब परोसने के मामले में रेस्टोरेंट मैनेजर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बिना लाइसेंस अवैध रूप से मादक द्रव्यों (शराब) को बार में परोसने की सूचना आबकारी विभाग और कोतवाली 113 पुलिस को मिली. सूचना के बाद संयुक्त रूप से सोमवार रात नोएडा के सेक्टर-76 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल स्थित चक्रव्यूह बार एंड रेस्टोरेंट में छापा मारा. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपित लोगों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू की.
पुलिस ने स्पेक्ट्रम मॉल स्थित चक्रव्यूह बार में छापेमारी के दौरान जिन लोगों को पकड़ा है. उनमें अरुज सिंह संधू, जगदीश, विकास, पिन्टू कुमार झा और दिनेश चन्द शामिल हैं. यहां से भारी मात्रा में बीयर और महंगी शराब की बोतलें बरामद की गई. डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर राकेश कुमार ने बताया कि विभाग को लगातार इनपुट मिल रहा था कि चक्रव्यूह रेस्टोरेंट में न केवल लोगों को शराब पिलाई जा रही है, बल्कि यहां से सप्लाई भी की जा रही है.