दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, पिस्तौल और गाड़ियां बरामद - दिल्ली में बाइक और अवैध हथियार बरामद

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने राजधानी और एनसीआर के इलाकों में हथियारों की सप्लाई करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी से चार पिस्तौल, जिंदा कारतूस और चोरी की कई गाड़ियां बरामद की गई हैं. पुलिस टीम उसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Illegal arms supplier arrested
अवैध हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Dec 5, 2020, 5:11 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली एनसीआर के बदमाशों को हथियार सप्लाई करता था. इसके साथ ही वह शराब तस्करों को चोरी की गाड़ियां उपलब्ध कराता था ताकि वह आसानी से तस्करी को अंजाम दे सके.

दिल्ली में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

चार पिस्तौल, कारतूस और कई गाड़ियां बरामद

अतिरिक्त आयुक्त बीके सिंह के अनुसार, क्राइम ब्रांच में तैनात हवलदार अजय और सिपाही ओम प्रकाश को सूचना मिली कि प्रदीप उर्फ गुरी बवाना इलाके में आएगा. जानकारी पर इंस्पेक्टर पीसी खंडूरी की देखरेख में एसआई सुभाष चंद्र, राकेश और युद्धवीर सिंह की टीम ने बवाना इलाके में जाल बिछाया. जैसे ही बदमाश पहुंचा पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. उसके पास से दो पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. इसके साथ ही चोरी की एक कार और स्कूटी भी उसके पास से मिली.


हथियार और चोरी की गाड़ियां करता था सप्लाई

पूछताछ के दौरान आरोपी प्रदीप ने पुलिस को बताया कि वह कई बदमाशों को अवैध हथियार सप्लाई करता है. यूपी के कासगंज निवासी पप्पू से वह हथियार लेता है और उसे दिल्ली एनसीआर के बदमाशों को देता है. इसके साथ ही शराब की तस्करी करने वाले लोगों को भी चोरी की गाड़ियां वह उपलब्ध करवाता है. उसके अन्य साथी सागर और टेकन की पहचान कर ली गई है. उनकी तलाश भी पुलिस द्वारा की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details