दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लिवर में जमा फैट बना सकता है डायबिटीज का मरीज, आईएलबीएस के डॉक्टरों ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक - दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज

दिल्ली आइएलबीएस अस्पताल ने स्कूली छात्रों को लिवर को स्वस्थ रखने का पाठ पढ़ाया. इस दौरान दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अस्पतालों में किडनी, लिवर और कैंसर के मरीज अधिक देखे जाते हैं. इसके प्रति जागरूकता जरूरी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 5, 2023, 6:53 AM IST

नई दिल्ली: फैटी लिवर की बीमारी युवाओं में बड़ी स्वास्थ्य समस्या बनती जा रही है. शराब का सेवन नहीं करने वाले लोग भी खराब जीवनशैली और गलत खानपान के कारण फैटी लिवर से पीड़ित हो रहे हैं. लिवर में जमा यह फैट डायबिटीज का मरीज बना सकता है, जो ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक, स्ट्रोक सहित कई गंभीर बीमारियों का कारण बनता है. इसलिए फैटी लिवर की समस्या को नजरअंदाज करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. समय रहते जीवनशैली सुधार और पौष्टिक खानपान से फैटी लिवर की समस्या से बचा जा सकता. यह बातें यकृत और पित्त संस्थान (आइएलबीएस) के निदेशक डा. एसके सरीन ने कही. वह आइएलबीएस में आयोजित हेपेटाइटिस दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे.

उल्लेखनीय है कि आइएलबीएस हर वर्ष चार दिसंबर को हेपेटाइटिस दिवस मनाता रहा है. इसका उद्देश्य वायरल हेपेटाइटिस से बचाव के प्रति जागरूक करना है. इस कार्यक्रम में 32 स्कूलों के छात्र-छात्राएं और नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए. इस दौरान डॉ. एसके सरीन और आइएलबीएस अस्पताल के डाक्टरों ने छात्रों को लिवर स्वास्थ्य रखने का पाठ पढ़ाया.

ये भी पढ़ें :World Diabetes Day 2023: गरीब मरीजों को बड़ी राहत, आज से दिल्ली AIIMS में मुफ्त मिलने लगी इंसुलिन

डॉ. सरीन ने कहा कि लिवर में फैट होने से शरीर में कोलेस्ट्रोल बढ़ता है, जो ब्लड प्रेशर का कारण बनता है. इसके अलावा लिवर में फैट होने पर पैंक्रियाज पर इंसुलिन बनाने का दबाव ज्यादा बढ़ता है. इस वजह से पैंक्रियाज की कार्यक्षमता प्रभावित होती है. इससे डायबिटीज की बीमारी होती है. इसलिए यह समझना जरूरी है कि 'आपका लिवर, आपका जीवन' है. इसलिए जंक फूड का इस्तेमाल न करें. लड़कों के कमर की साइज 90 सेंटीमीटर और लड़कियों की कमर की साइज 80 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. कार्यक्रम में मौजूद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अस्पतालों में किडनी, लिवर और कैंसर के मरीज अधिक देखे जाते हैं. इसके प्रति जागरूकता जरूरी है. उन्होंने आइएलबीएस द्वारा लिवर की बीमारियों के प्रति जागरूकता की पहल की सराहना की.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के इस बड़े अस्पताल में अगले साल से शुरू होगी हार्ट अटैक और स्ट्रोक की इमरजेंसी, 500 बेड का ब्लॉक हो रहा तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details