दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IIT दिल्ली की फॉर्मूला रेसिंग टीम ने इलेक्ट्रिक व्हीकल की श्रेणी में पाया तीसरा स्थान - इलेक्ट्रिक व्हीकल की श्रेणी में तीसरा स्थान

IIT दिल्ली की AXLR8R फॉर्मूला रेसिंग टीम ने फॉर्मूला भारत-2022 में इलेक्ट्रिक व्हीकल की श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया है. इस प्रतियोगिता में IIT दिल्ली के 40 इंजीनियरों ने प्रतिभाग किया था.

Formula India 2022
Formula India 2022

By

Published : Feb 20, 2022, 2:16 PM IST

नई दिल्ली :आईआईटी दिल्ली (Indian Institutes of Technology Delhi) के छात्रों नेतृत्व वाले ऑटोमोबाइल क्लब के द्वारा बनाई गई AXLR8R टीम ने फॉर्मूला भारत-2022 के इलेक्ट्रिक व्हीकल की श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया है. यब एक भारतीय फॉर्मूला छात्र शैली इंजीनियरिंग डिजाइन प्रतियोगिता थी. इस प्रतियोगिता का आयोजन 20 जनवरी से 25 जनवरी 2022 तक कारी मोटर स्पीडवे, कोयंबटूर, तमिलनाडु में किया गया था.

टीम AXLR8R फॉर्मूला रेसिंग, IIT दिल्ली के 40 इंजीनियरों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और निम्नलिखित स्थान हासिल किए. इलेक्ट्रिक वाहन की श्रेणी में तीसरा स्थान मिला-

स्टेटिक इवेंट्स में कुल मिलाकर दूसरी रैंक

इंजीनियरिंग डिजाइन इवेंट में दूसरा स्थान

कॉस्ट एंड मैन्युफैक्चरिंग इवेंट में तीसरा

सर्वश्रेष्ठ पॉवरट्रेन पुरस्कार में उपविजेता

सर्वश्रेष्ठ बैटरी डिजाइन में फाइनलिस्ट

इलेक्ट्रिक व्हीकल की श्रेणी में तीसरा स्थान

AXLR8R फॉर्मूला रेसिंग टीम के कप्तान धार्मिक बापोदरा ने कहा कि 2020 में अचानक कोविड के प्रकोप के कारण फॉर्मूला भारत 2022 में समग्र रूप से तीसरा स्थान हासिल करने तक की यात्रा काफी दिलचस्प और सीख देने वाली है. इस पूरे व्हीकल को बनाने के लिए हमें अनगिनत संघर्षों का सामना करना पड़ा. 40 जुनूनी इंजीनियरों की टीम ने इस सफलता को हासिल करने के लिए दिन-रात काम किया है. कई लोगों ने इस पर काम किया है, कई अभी भी इस पर काम कर रहे हैं और यह हमें सिखाने के लिए सिर्फ एक चुनौती थी.

इलेक्ट्रिक व्हीकल की श्रेणी में तीसरा स्थान

फॉर्मूला भारत में पूरे देश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्र प्रतिस्पर्धा में भाग लेते हैं. छात्र इंजीनियरिंग डिजाइन, समग्र लागत, व्यवसाय योजना और गतिशील प्रदर्शन के क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा करते हैं.

इलेक्ट्रिक व्हीकल की श्रेणी में तीसरा स्थान

वर्तमान में AXLR8R टीम जुलाई 2022 में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय डिज़ाइन प्रतियोगिता FSAE इटली (ATA) की तैयारी कर रही है. टीम दुनियाभर से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अन्य टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपनी कार तैयार करने के लिए दिन-रात काम कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details