नई दिल्ली:आईआईटी दिल्ली द्वारा ऑनलाइन माध्यम से एडवांस सर्टिफिकेशन इन वेब 3.0 सोशल मीडिया एंड मेटावर्स की शुरूआत 29 अक्टूबर, 2023 से की जा रही है. कोर्स में नामांकन के लिए 11 अक्टूबर तक अप्लाई किया जा सकता है. इस कोर्स में नामांकन के लिए किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना जरूरी है. कोर्स के लिए छात्रों का चयन 40 प्रतिशत अकादमिक बैकग्राउंड, 40 प्रतिशत प्रोफेशनल बैकग्राउंड और 20 प्रतिशत स्टेटमेंट ऑफ पर्पज के आधार पर किया जाएगा.इस कोर्स में छात्रों को डिसेंट्रालाइज एप्लीकेशंस और वेब की जानकारी मिलेगी. स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स को नेविगेट करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. वर्डप्रेस, गूगल एनालिटिक्स, पीएचपी और ऑरेंज की पूरी जानकारी भी दी जाएगी.
6 महीने का होगा कोर्सःआईआईटी दिल्ली द्वारा कराए जा रहे इस कोर्स की अवधि 6 महीने की होगी. इसकी शुरूआत 29 अक्टूबर से होगी और कोर्स पूरा होने की तिथि 24 मई 2024 रखी गई है. कोर्स में छात्राओं को कुल 100 घंटों का ऑनलाइन क्लास दिया जाएगा. शनिवार और रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक की क्लास होगी. ये कक्षाएं आईआईटी के फैकल्टी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी. इसमें कुल 3-3 घंटे के 25 सत्र होंगे. कोर्स पूरा होने पर 40 प्रतिशत प्रोजेक्ट, 40 प्रतिशत परीक्षा और 20 प्रतिशत असाइनमेंट एंड केस स्टडी के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा. कम से कम 50 प्रतिशत उपस्थिति और परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्रों को कोर्स का कंप्लीशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जिन छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत होगी लेकिन अंक 50 प्रतिशत से कम होंगे, उन्हें भी पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा.