दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IIT Delhi ने 3.0 सोशल मीडिया पर शुरू किया नया सर्टिफिकेशन कोर्स, जानें इसकी अवधि और फीस

आईआईटी दिल्ली में एडवांस सर्टिफिकेशन इन वेब 3.0 सोशल मीडिया एंड मेटावर्स कोर्स की शुरूआत की जा रही है. यह कोर्स ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा और इसके द्वारा ई कॉमर्स वेबसाइट डेवलपमेंट, इंटीग्रेशन विथ सोशल मीडिया और सोशल मीडिया मार्केटिंग के टूल्स की विशेष स्किल का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 21, 2023, 1:39 PM IST

नई दिल्ली:आईआईटी दिल्ली द्वारा ऑनलाइन माध्यम से एडवांस सर्टिफिकेशन इन वेब 3.0 सोशल मीडिया एंड मेटावर्स की शुरूआत 29 अक्टूबर, 2023 से की जा रही है. कोर्स में नामांकन के लिए 11 अक्टूबर तक अप्लाई किया जा सकता है. इस कोर्स में नामांकन के लिए किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना जरूरी है. कोर्स के लिए छात्रों का चयन 40 प्रतिशत अकादमिक बैकग्राउंड, 40 प्रतिशत प्रोफेशनल बैकग्राउंड और 20 प्रतिशत स्टेटमेंट ऑफ पर्पज के आधार पर किया जाएगा.इस कोर्स में छात्रों को डिसेंट्रालाइज एप्लीकेशंस और वेब की जानकारी मिलेगी. स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स को नेविगेट करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. वर्डप्रेस, गूगल एनालिटिक्स, पीएचपी और ऑरेंज की पूरी जानकारी भी दी जाएगी.

6 महीने का होगा कोर्सःआईआईटी दिल्ली द्वारा कराए जा रहे इस कोर्स की अवधि 6 महीने की होगी. इसकी शुरूआत 29 अक्टूबर से होगी और कोर्स पूरा होने की तिथि 24 मई 2024 रखी गई है. कोर्स में छात्राओं को कुल 100 घंटों का ऑनलाइन क्लास दिया जाएगा. शनिवार और रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक की क्लास होगी. ये कक्षाएं आईआईटी के फैकल्टी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी. इसमें कुल 3-3 घंटे के 25 सत्र होंगे. कोर्स पूरा होने पर 40 प्रतिशत प्रोजेक्ट, 40 प्रतिशत परीक्षा और 20 प्रतिशत असाइनमेंट एंड केस स्टडी के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा. कम से कम 50 प्रतिशत उपस्थिति और परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्रों को कोर्स का कंप्लीशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जिन छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत होगी लेकिन अंक 50 प्रतिशत से कम होंगे, उन्हें भी पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Abu Dhabi में खुलेगा IIT Delhi का कैंपस, PM मोदी के UAE दौरे पर लिया गया फैसला

छात्रों को इसमें नामांकन के लिए कुल कुल दो लाख 600 रुपए की फीस भरनी होगी. छात्र कुल चार किश्तों में फीस का भुगतान कर सकते हैं. सभी चार किश्तें 42,500 रूपये की होंगी.पहली किश्त दाखिले के एक सप्ताह के अंदर जमा करनी होगी. दूसरी किश्त 10 दिसंबर, तीसरी किश्त 10 जनवरी को और चौथी किश्त 10 फरवरी को जमा करनी होगी.

ये भी पढ़ें:चंद्रयान-3 मिशन को लेकर IIT दिल्ली के प्रोफेसरों में भी उत्साह, बोले- सफल होने पर पूरे विश्व में बजेगा भारत का डंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details