दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IIT दिल्ली में 25 अप्रैल से शुरू होगी ग्रीष्मकालीन अवकाश, 2 जुलाई से शुरू होगी क्लास - 2 जुलाई से शुरू होगी क्लास

आईआईटी दिल्ली ने शैक्षणिक कैलेंडर में बदलाव किया है, जिसके मुताबिक 25 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश की शुरुआत मानी जाएगी जो कि 28 जून तक रहेगी.

IIT Delhi
IIT Delhi

By

Published : Apr 22, 2020, 11:20 AM IST

Updated : Apr 22, 2020, 11:30 AM IST

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है. कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से शैक्षणिक संस्थान में पढ़ाई पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से 22 मार्च से विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया.

IIT दिल्ली में 25 अप्रैल से शुरू होगी ग्रीष्मकालीन अवकाश

वहीं आईआईटी दिल्ली ने शैक्षणिक कैलेंडर में बदलाव किया है, जिसके मुताबिक 25 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश की शुरुआत मानी जाएगी जो कि 28 जून तक रहेगी. वहीं सेमेस्टर 2019-20 के लिए क्लास 2 जुलाई से शुरू होगी.


सिलेबस पूरा करने के लिए लगेंगी अतिरिक्त क्लास

बता दें कि लॉकडाउन में पढ़ाई का नुकसान होने की वजह से अकादमिक सत्र 2019-20 के दूसरे सेमेस्टर की पढ़ाई लिए अतिरिक्त समय भी निर्धारित किया गया है, जिससे समय पर सिलेबस पूरा किया जा सके. इसके अलावा अब शनिवार को भी क्लास लगेंगी.

आईआईटी दिल्ली


अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होगी नए सत्र की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

वहीं फाइनल ईयर के छात्रों के लिए परीक्षा जुलाई के अंत में और फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए परीक्षा अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित कराई जा सकती है. इसके अलावा अगस्त के पहले सप्ताह से शैक्षणिक सत्र 2020-21 के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू होगी.

Last Updated : Apr 22, 2020, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details