नई दिल्ली:अफगानिस्तान को तालिबान ने अपने कब्जे में ले लिया है. इसके बाद अफगानिस्तान में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. अफगानिस्तान में बिगड़ी स्थिति को देखते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली अफगानिस्तान के छात्रों और पूर्व छात्रों के साथ खड़ा है. IIT दिल्ली के निदेशक वी. रामगोपाल राव ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में आईआईटी दिल्ली अपने छात्र और पूर्व छात्रों के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि छात्रों को कैंपस वापस लाने की हर संभव कोशिश की जा रही है.
अफ़ग़ान छात्रों के साथ खड़ा है IIT दिल्ली, कैंपस लाने की कोशिश जारी - अफ़ग़ान छात्रों के साथ IIT दिल्ली
अफगानिस्तान बिगड़ी स्थिति को देखते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली के निदेशक वी. रामगोपाल राव ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में आईआईटी दिल्ली अपने छात्र और पूर्व छात्रों के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि छात्रों को कैंपस वापस लाने की हर संभव कोशिश की जा रही है.
अफ़ग़ान छात्रों के साथ खड़ा है IIT दिल्ली
आईआईटी दिल्ली ने अफगानिस्तान के छात्रों को आईआईटी दिल्ली से संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-011-265591713, +91-9811091942 और ईमेल आईडीintloff@admin.iitd.ac.in जारी किया है. इसके अलावा अफगानिस्तान के छात्रों को IIT दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय पीएचडी फैलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया है.