नई दिल्ली:आईआईटी दिल्ली ने एमटेक इन रोबोटिक्स के नाम से एक नया कोर्स लांच किया है. यह एक इंटर-डिसिप्लिनरी प्रोग्राम है. दो साल का कोर्स कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग और यार्डी स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन बायोलॉजिकली इंस्पायर्ड रोबोट्स एंड ड्रोन्स के सहयोग से संचालित किया जाएगा. कोर्स में 25 सीटें हैं, जिनमें दाखिले के लिए गेट स्कोर, प्रोग्रामिंग टेस्ट और साक्षात्कार आवश्यक होगा. पहले बैच के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में दाखिले की अंतिम तिथि 30 मार्च है.
आईआईटी की वेबसाइट https://home.iitd.ac.in/pg-admissions.php से अधिक जानकारी ली जा सकती है. आईआईटी दिल्ली के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के फैकल्टी और सीओई- बर्ड के समन्वयक प्रो. सुबोध कुमार ने कहा कि यह कोर्स संस्थान रोबोटिक्स उद्योग में पेशेवरों की जरूरत को पूरी करेगा. रोबोटिक्स नई तकनीकों में से एक है. इसका अध्ययन दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ेंः Parineeti Chopra : पहले डिनर और अब लंच पर AAP नेता राघव चड्ढा संग दिखीं परिणीति चोपड़ा, आखिर चल क्या रहा है?
प्रोफेसर कुमार ने बताया कि रोबोटिक तकनीकों का उपयोग स्वास्थ्य देखभाल और पुनर्वास, परिवहन और गतिशीलता, खतरनाक वातावरण से निपटने, ऊर्जा प्रदान करने, पर्यावरण की रक्षा करने और निश्चित रूप से औद्योगीकरण को गति देने सहित कई क्षेत्रों में किया जा सकता है. एमटेक कोर्स भी चार विशेषज्ञताओं का समर्थन करता है.
- सहयोगी रोबोटिक्स
- औद्योगिक रोबोटिक्स
- पुनर्वास और चिकित्सा रोबोटिक्स
- स्वायत्त और बुद्धिमान वाहन
रोबोट प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर्मियों की स्पष्ट कमी है, जबकि रोबोटिक्स केंद्रित स्वचालन उद्योग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और साथ ही भारत में जबरदस्त गति से बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि आईआईटी दिल्ली में पहले से कोबोटिक्स नाम से एक नॉन प्रॉफिट सेशन आठ कंपनी संचालित है. जहाँ 50 से अधिक संस्थान संकाय भाग लेते हैं. कंपनी की स्थापना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के समर्थन से की गई है. इसने एम.टेक शुरू करने के लिए भी प्रोत्साहन दिया है.
यह भी पढ़ेंः ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में भारत ने 2 और पदक जीते, मेडल्स की संख्या 4 पर पहुंची