दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Undergraduate course for agniveer: अग्निवीरों के लिए इग्नू ने तैयार किया तीन साल का स्नातक कोर्स, जुलाई से ले सकते हैं दाखिला - IGNOU VC Professor Nageswara Rao

इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने बताया कि केंद्र सरकार ने जब अग्निवीर योजना लॉन्च की थी, उस समय इग्नू से अग्निवीरों के लिए एक कोर्स तैयार करने के लिए कहा था. जिसके बाद इग्नू ने सरकार की पहल पर कोर्स तैयार करने का काम शुरू किया और अग्निवीरों के लिए तीन साल का स्नातक कोर्स डिजाइन किया. इस कोर्स में अग्निवीरों को 50 प्रतिशत अंक इग्नू द्वारा अकादमिक गतिविधियों के लिए और 50 प्रतिशत अंक सेना द्वारा अग्निवीरों को मिलने वाले प्रशिक्षण और उनकी अन्य दक्षताओं के आधार पर दिए जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 4, 2023, 6:16 PM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों के लिए एक स्नातक कोर्स तैयार किया है. अग्निवीर चाहें तो जुलाई सत्र से इस कोर्स में ऑनलाइन पंजीकरण करके दाखिला ले सकते हैं. यह कोर्स अग्निवीरों को नौकरी पूरी होने के बाद आगे के करियर में मदद करेगा. अपनी चार साल की नौकरी के दौरान ही अग्निवीर तीन साल का स्नातक कोर्स पूरा कर सकेंगे.

इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने बताया कि केंद्र सरकार ने जब अग्निवीर योजना लॉन्च की थी, उस समय इग्नू से अग्निवीरों के लिए एक कोर्स तैयार करने के लिए कहा था. इसके बाद इग्नू ने सरकार की पहल पर कोर्स तैयार करने का काम शुरू किया और अग्निवीरों के लिए तीन साल का स्नातक कोर्स डिजाइन किया. इस कोर्स में अग्निवीरों को 50 प्रतिशत अंक इग्नू द्वारा अकादमिक गतिविधियों के लिए और 50 प्रतिशत अंक सेना द्वारा अग्निवीरों को मिलने वाले प्रशिक्षण और उनकी अन्य दक्षताओं के आधार पर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः Youth arrested: नाबालिग की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील तस्वीर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

प्रोफेसर राव ने बताया कि अग्निवीर देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित इग्नू के एक हजार परीक्षा केंद्रों में से कहीं भी अपने नजदीकी परीक्षा केंद्र पर अपनी सुविधानुसार ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे. फिर उनके प्रदर्शन के आधार पर नौकरी पूरी होने तक इग्नू की ओर से डिग्री दी जाएगी. इग्नू के कुलपति ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत लगभग सभी कोर्सेस को रोजगारपरक बनाया जा रहा है, जिससे कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों का कौशल विकास भी हो सके.

उन्होंने कहा कि अग्निवीरों के लिए यह कोर्स शुरू होने से उनको इस बात की चिंता नहीं रहेगी कि वे 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. या फिर उनको आगे की पढ़ाई करने में चार साल का गैप हो जाएगा. उनकी पढ़ाई और नौकरी साथ-साथ चलती रहेगी. पढ़ाई पूरी होने के बाद वे जब चाहें तब इग्नू से अपनी डिग्री प्राप्त कर सकेंगे या ऑनलाइन माध्यम से डिग्री उपलब्ध करा दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Fraudsters Arrested in Noida: फर्जी वेबसाइट बनाकर करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details