नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों के लिए एक स्नातक कोर्स तैयार किया है. अग्निवीर चाहें तो जुलाई सत्र से इस कोर्स में ऑनलाइन पंजीकरण करके दाखिला ले सकते हैं. यह कोर्स अग्निवीरों को नौकरी पूरी होने के बाद आगे के करियर में मदद करेगा. अपनी चार साल की नौकरी के दौरान ही अग्निवीर तीन साल का स्नातक कोर्स पूरा कर सकेंगे.
इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने बताया कि केंद्र सरकार ने जब अग्निवीर योजना लॉन्च की थी, उस समय इग्नू से अग्निवीरों के लिए एक कोर्स तैयार करने के लिए कहा था. इसके बाद इग्नू ने सरकार की पहल पर कोर्स तैयार करने का काम शुरू किया और अग्निवीरों के लिए तीन साल का स्नातक कोर्स डिजाइन किया. इस कोर्स में अग्निवीरों को 50 प्रतिशत अंक इग्नू द्वारा अकादमिक गतिविधियों के लिए और 50 प्रतिशत अंक सेना द्वारा अग्निवीरों को मिलने वाले प्रशिक्षण और उनकी अन्य दक्षताओं के आधार पर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः Youth arrested: नाबालिग की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील तस्वीर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार