नई दिल्ली:इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने 26 अक्टूबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जून 2020 सेशन के सभी अंडरग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन प्रोग्राम के रिजल्ट की घोषणा कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ने बी. कॉम, बीए, बी. एससी, बीसीए, एमसीए, बीडीपी, एमपीबी और एमपी सहित कई कोर्सेज के परिणाण घोषित कर दिए है. छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट-ignou.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. छात्र अपना ग्रेड कार्ड भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इग्नू ने कोरोना और लॉकडाउन के चलते पीजी और यूजी समेत कई कोर्सेज के लिए परीक्षाओं का आयोजन सितंबर और अक्टूबर में किया था.