नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का 36वा दीक्षांत समारोह सोमवार को दिल्ली के मैदानगढ़ी स्थित मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समारोह की मुख्य अतिथि और केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे. इग्नू मुख्यालय के अलावा देश के अन्य राज्यों में स्थित 36 अन्य क्षेत्रीय केंद्रों पर भी दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा.
दिसंबर 2021 और जून 2022 तक अपने डिग्री व डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को डिग्रियां दी जाएगी. इग्नू मुख्यालय व सभी क्षेत्रीय केंद्रों के विद्यार्थियों को मिलाकर कुल दो लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन व ऑफलाइन डिग्रियां दी जाएगी.
20 मार्च तक हुआ था रजिस्ट्रेशनः इग्नू ने दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 20 मार्च तक रखी थी. इस दौरान जिन विद्यार्थियों ने समारोह में शामिल होने के लिए भुगतान करके पंजीकरण करा लिया है. वे छात्र समारोह में शामिल हो सकेंगे.