दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGNCA प्रस्तुति आखर : मस्ती और औघड़पन बनारस की पहचान: डॉ. सच्चिदानंद जोशी - IGNCA PRASTUTI AKHAR

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में शुक्रवार को डॉ. सच्चिदानंद जोशी (Dr Sachchidanand Joshi) की पुस्तक ‘बनारस के घाट’ पर चर्चा हुई. कला केंद्र की नई शृंखला “प्रस्तुति आखर” के तहत हुई इस चर्चा के दौरान डॉ. जोशी ने इस पुस्तक से अपनी कुछ कविताएं भी सुनाईं. उन्होंने कहा कि बनारस की पहचान ही मस्ती और औघड़पन (Fun and Daffy) है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 3, 2022, 2:33 PM IST

नई दिल्ली : इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की नवीन शृंखला “प्रस्तुति आखर” में डॉ. सच्चिदानंद जोशी की पुस्तक ‘बनारस के घाट’ पर चर्चा हुई और डॉ. जोशी ने इस पुस्तक में शामिल कुछ कविताओं का पाठ भी किया. इस पुस्तक के लिए शोध कला केंद्र के ‘कल्चरल इन्फॉर्मेटिक्स’ विभाग के निदेशक डॉ. प्रतापानंद झा ने किया हैं. इस मौके पर आईजीएनसीए के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने कहा कि बनारस विश्व का प्राचीनतम शहर है. यह शहर अपनी ओर खींचता है. आपको बांधे रखता है. उन्होंने कहा कि बनारस की मस्ती, औघड़पन, ठाठ आपको अपने पास बुलाते हैं, अपने पास रोके रखते हैं. उन्होंने बनारस से जुड़े कुछ रोचक संस्मरण भी सुनाए.

बनारस के घाटों के बारे में मांगी गई थी जानकारी :जोशी ने कहा, नाव में बैठकर अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट तक की यात्रा करते हुए घाटों को देखकर मेरे मन में जो विचार पैदा हुए, उन्हें मैंने इन कविताओं में पिरोया है. उन्होंने हरिश्चंद्र घाट, चेत सिंह घाट, मणिकर्णिका घाट पर अपनी कविताओं का पाठ किया. इसके अलावा, बनारस के सभी घाटों पर लिखी अपनी एक कविता भी उपस्थित श्रोताओं को सुनाई. किताब के लेखन में बेहद अहम भूमिका निभाने वाले डॉ.प्रतापानंद झा ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति के भारत दौरे के समय बनारस के घाटों के बारे में जानकारी मांगी गई थी. इसके बाद ही इस किताब को तैयार कराया गया. इसमें सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी की लिखी कविताओं को संकलित किया गया है.

ये भी पढ़ें :-अमेरिका में भारत के राजदूत ने सुंदर पिचाई को पद्म भूषण से किया सम्मानित

अच्छी किताबों पर चर्चा के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी :इस मौके पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की डायरेक्टर डॉ. प्रियंका मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने जरूरी हैं, जिससे हम अच्छी किताबों पर चर्चा कर सकें. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिशों को पंख लग रहे हैं और हम नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहे हैं. इसके अलावा, कला केंद्र में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमित डे ने भी बनारस के बारे में अपने विचार रखे. कार्यक्रम के अंत में श्रोताओं और कला केंद्र के लोगों ने भी बनारस से जुड़े अपने रोचक अनुभव साझा किए.


ये भी पढ़ें :-भारत की जी20 की अध्यक्षता के दौरान मित्र मोदी का समर्थन करने के लिए उत्सक हूं: बाइडेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details