दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGNCA Foundation Day: 36वां स्थापना दिवस शुरू, 24 मार्च तक चलेगा कार्यक्रम - आईजीएनसीए कला दर्शनम् गैलरी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के 36वें स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम 24 मार्च तक चलेगा. इस दौरान प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

IGNCA का 36वां स्थापना दिवस शुरू
IGNCA का 36वां स्थापना दिवस शुरू

By

Published : Mar 20, 2023, 2:18 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 2:25 PM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) का 36 वां स्थापना दिवस शुरू हो गया है. जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने दीप जलाकर इसका शुभारंभ किया है. कार्यक्रम की शुरुआत फोटोग्राफ प्रदर्शनी चित्रांजलि से हुई. इसके बाद देश की पहली महिला बैंड 'जानकी रमण बैंड' की महिला कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी. इस अवसर पर IGNCA द्वारा आयोजित कॉफी टेबल बुक और कैलेंडर का भी लोकार्पण किया गया.

IGNCA का 36वां स्थापना दिवस शुरू

पत्रकार महेंद्र चौधरी की स्मृति में चित्रांजलि का आयोजन:पिछले 24 वर्षों से देश के प्रख्यात फोटो पत्रकार महेंद्र चौधरी की स्मृति में चित्रांजलि का आयोजन हो रहा है. इस बार चित्रांजलि की थीम का नाम भारत के पर्व रखा गया है. इस मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ विदेशों से लोगों ने हर घर तिरंगा अभियान के दौरान अपने द्वारा खींचे गए फोटोग्राफ भेजे थे. भारत के 27 राज्यों, 5 केंद्र शासित प्रदेशों और 7 देशों से कुल 4258 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई. इन प्रविष्ठियों में से चुने हुए 150 फोटोग्राफ की प्रदर्शनी आईजीएनसीए के कला दर्शनम् गैलरी में लगाई गई है. इनमें तीन सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ को केंद्रीय राज्यमंत्री ने पुरस्कार प्रदान किया. पहला पुरस्कार (1 लाख रुपए, प्रमाण पत्र, प्रतीक चिह्न) कर्नाटक के मुदबिदरी के जिनेश प्रसाद, दूसरा पुरस्कार नई दिल्ली के मानवेंदर वशिष्ट लव (50 हजार रुपए, प्रमाण पत्र, प्रतीक चिह्न) और तीसरा पुरस्कार कोलकाता के बिश्वनाथ बाग (25 हजार रुपए, प्रमाण पत्र, प्रतीक चिह्न) को मिला.

IGNCA का 36वां स्थापना दिवस शुरू

ये भी पढ़ें:World Sparrow Day 2023: दिल्ली में गौरैया की चहचहाहट क्यों हुई गायब, जानिए डॉ फैयाज खुदसर से.

कलाकारों ने प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा:देश की पहली महिला बैंड जानकी रमण की कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत में मां नर्मदा की स्तुति से की और समापन देशभक्ति गीत शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले से किया. महिला बैंड की प्रस्तुति ने आईजीएनसीए के सभागार में उपस्थित लोगों को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया. इसके अलावा देश के अग्रणी कला संग्राहक एवं संरक्षक पद्मश्री ओम प्रकाश जैन को आईजीएनसीए द्वारा सम्मानित किया गया और उनके जीवन पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शित किया गया. इसके बाद जे.एन. कल्चरल सेंटर, मॉस्को की पूर्व निदेशक उषा आर.के. द्वारा अभिकल्पित नृत्य प्रस्तुति दिव्य विवाह का मंचन हुआ.

ये भी पढ़ें:रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत आज, दिल्ली पुलिस ने कहा- इन रास्तों से बचें

Last Updated : Mar 20, 2023, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details