दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G20 Summit के चलते नहीं बन पाया था 4000 लोगों का पासपोर्ट, अब इस दिन से मिल रही अपॉइंटमेंट - अवकाश होने के कारण पासपोर्ट कार्यालय भी बंद

दिल्ली में जी20 सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित की गई थी. इस कारण करीब 4 हजार लोगों का पासपोर्ट नहीं बन सका. अब इन लोगों को मैसेज भेजकर पासपोर्ट बनाने केलिए कार्यालय आने की जानकारी दी जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 13, 2023, 2:34 PM IST

नई दिल्ली:जी20 शिखर सम्मेलन के चलते 8 सितंबर यानी शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण पासपोर्ट कार्यालय भी बंद थे. करीब 4000 लोगों की अपॉइंटमेंट थी. इन लोगों का पासपोर्ट बनना था, लेकिन पासपोर्ट नहीं बन पाया. अब इन लोगों को 16 सितंबर की अपॉइंटमेंट दी गई है.

दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित रीजनल पासपोर्ट ऑफिस के सीनियर सुप्रीमेटेंडेंट ऑफिसर ने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन के चलते 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था. इस दौरान सभी पासपोर्ट कार्यालय बंद थे. 8 सितंबर यानी शुक्रवार को करीब 4000 लोगों के पासपोर्ट बने थे, जिनका अपॉइंटमेंट था लेकिन अवकाश के कारण उनका अपॉइंटमेंट रद्द कर दिया गया. आवेदन करने वालों को मैसेज भेजकर जानकारी दे दी गई थी.
अब इन लोगों को 16 सितंबर की अपॉइंटमेंट दी गई है. इसके लिए मैसेज भेज कर जानकारी दी जा रही है, जिससे कि लोग समय पर पहुंचकर अपना पासपोर्ट बनवा सकें.

दिल्ली में 13 स्थानों पर बनता है पासपोर्ट
पूरी दिल्ली में रिजनल पासपोर्ट ऑफिस समेत 13 स्थानों पर पासपोर्ट बनता है. इनमें से चार पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं, जबकि जो पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं, इन सभी केंद्रों पर आठ सितंबर को अवकाश था. ऐसे में लोगों का पासपोर्ट नहीं बन सका था.

हरियाणा के नौ जिले भी दिल्ली के अधीन

हरियाणा के नौ जिले भी दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित रीजनल पासपोर्ट ऑफिस के अंतर्गत आते हैं. इन जिलों में गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ न्यू पलवल रोहतक सोनीपत फरीदाबाद और झज्जर शामिल हैं. इन जिलों में पासपोर्ट ऑफिस भी हैं लेकिन आवश्यकता पड़ने पर पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले लोगों को रीजनल पासपोर्ट ऑफिस भी आना पड़ता है.

पासपोर्ट बनाने संबंधी प्रमुख बिंदुः

  1. 8 सितंबर को जी 20 शिखर सम्मेलन के चलते खास सार्वजनिक अवकाश
  2. 8 सितंबर को जिन लोगों की पासपोर्ट बनाने की अपॉइंटमेंट रद्द कर दी गई थी
  3. 16 सितंबर को लोगों को पासपोर्ट बनवाने की अपॉइंटमेंट दी गई है
  4. पासपोर्ट ऑफिस से लोगों के पास अपॉइंटमेंट के भेजे जा रहे हैं मैसेज

ये भी पढ़ेंः

G 20 Summit : जी-20 शिखर सम्मेलन पर बंद रहेंगे दिल्ली के सभी केंद्रीय कार्यालय

Passport Portal Hacked: बीवी जाना चाहती थी विदेश, सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने हैक किया पासपोर्ट सेवा केंद्र का सिस्टम

ABOUT THE AUTHOR

...view details