नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है. राहत की बात यह है कि कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. बड़ी संख्या में लोग को रोना को मात देकर अपने घर को लौट रहे हैं दिल्ली सरकार के आंकड़ों के हिसाब से शनिवार को दिल्ली के कोरोना अस्पताल के लगभग 17 हजार से ज्यादा बेड खाली हैं. दिल्ली के सभी कोरोना अस्पताल में कुल 28,490 बेड मौजूद हैं, जिनमें से 17,184 बेड खाली हैं. वहीं 11306 बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है.
पढ़ें-NCERT पहली क्लास की कविता सोशल मीडिया पर वायरल, शिक्षकों ने बताया बेवजह का विवाद
1858 वेंटिलेटर/आईसीयू बेड है खाली
दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी कोरोना अस्पताल में आईसीयू/वेंटीलेटर के 6,849 बेड हैं, जिनमें से 4,991 बेड पर मरीज भर्ती हैं तो वहीं 1858 आईसीयू/वेंटीलेटर बेड खाली हैं. मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के साथ ही अस्पतालों में बेड की उपलब्धता बढ़ने लगी है.
आलम यह है कि दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में करीब 1275 सामान्य और ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है तो वही जीटीबी हॉस्पिटल में 1374 सामान्य और ऑक्सीजन बेड.