दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CISCE Result 2023: आईसीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक - आईसीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट

आईसीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा वे एसएमएस के जरिए भी अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं.

CISCE Result 2023 Live Updates
CISCE Result 2023 Live Updates

By

Published : May 14, 2023, 3:18 PM IST

Updated : May 14, 2023, 4:45 PM IST

नई दिल्ली:काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने रविवार दोपहर 3 बजे दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. इस वेबसाइट पर लिंक अपलोड कर दिए गए हैं. दसवीं और बारहवीं के छात्र अपनी कक्षा के अनुसार, लिंक पर क्लिक कर अपने परीक्षा परिणाम के बारे में जान सकते हैं. इस दौरान जो डिटेल मांगी गई उसे ठीक से भरें, जिसके बाद आपका परिणाम आपके सामने होगा.

आईसीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी, 2023 को शुरू हुईं थी जो 29 मार्च, 2023 तक चली थी. वहीं कक्षा 12वीं की आईएससी की परीक्षा 13 फरवरी, 2023 से शुरू हुई थी और 31 मार्च, 2023 को खत्म हुई थी. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, परीक्षा परिणाम एसएमएस के जरिए भी देखे जा सकते हैं और छात्र डिजिलॉकर अकाउंट पर अपनी आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए छात्र को डिजीलॉकर ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा.

इसके अतिरिक्त छात्र digilocker.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं. 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे देखने के लिए छात्रों को अपनी विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईडी) और इंडेक्स नंबर आदि विवरणों के साथ लॉग इन करना होगा. गौरतलब है कि इस साल आईएससी और सीआईएससीई की 10वीं, और 12वीं कक्षा के लिए लगभग 2.5 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.

बात करें लड़कियों और लड़कों के बोर्ड परीक्षा में प्रदर्शन की, तो एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. दसवीं कक्षा में जहां 99.21% लड़कियां पास हुई हैं, वहीं 98.71% लड़के पास हुए हैं. दूसरी तरफ बारहवीं कक्षा में 98.01% लड़कियां और 95.96 लड़के पास हुए हैं. इस बार आईसीएसई में छात्रों के पास होने का प्रतिशत 98.94% और आईएससी पास प्रतिशत 96.93% रहा. इन परीक्षाओं में कुल 2,37,631 छात्र हुए थे, जिसमें 1,28,131 लड़के (53.92 प्रतिशत) और 1,09,500 लड़कियां (46.08 प्रतिशत) पास हुई थीं.

यह भी पढ़ें-Delhi Education Department: जेईई मेन्स में 700 से अधिक छात्रों ने पाई सफलता, जेईई एडवांस के लिए यहां ले फ्री में कोचिंग

आईएससी द्वारा आयोजित बारहवीं की परीक्षा में 51,781 लड़के और 46,724 लड़कियां शामिल हुई थीं. इनमें से 49,687 लड़के और 45,796 लड़कियां पास हुईं हैं. जो छात्र अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं उन्हें अपनी आंसर कॉपी की दोबारा जांच कराने का मौका दिया जाएगा.

आईएससी रीजन के अनुसार परीक्षा परिणाम

नॉर्थ 96.51%

ईस्ट 96.63%

वेस्ट 98.34%

साउथ 99.20%

आईसीएसई रीजन के अनुसार पास प्रतिशत

नॉर्थ 98.65%

ईस्ट 98.47%

वेस्ट 99.81%

साउथ 99.69%

यह भी पढ़ें-CBSE Board Results: 12वीं की परीक्षा में गौतम बुद्ध नगर की दो छात्राओं ने प्राप्त किया पहला स्थान, दसवीं में रचित बने टॉपर

Last Updated : May 14, 2023, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details