नई दिल्ली: ICMR ने आईआईटी दिल्ली में कोविड-19 की जांच को मंजूरी दे दी है. आईआईटी दिल्ली कुसुमा स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज के शोधकर्ताओं ने कोरोना की जांच विकसित की है. जिसे अब आईसीएमआर ने मंजूरी दे दी है.
जांच की संवेदनशीलता और 100 प्रतिशत की विशिष्टता के साथ इसे ICMR में मान्य किया गया है. यह आईआईटी दिल्ली पहला शैक्षणिक संस्थान है, जिसने पीसीआर-आधारित आईसीएमआर अनुमोदन प्राप्त किया है. आईआईटी दिल्ली की टीम ने COVID-19/ SARS COV-2 जीनोम में अद्वितीय क्षेत्रों की पहचान की. ये क्षेत्र विशेष रूप से COVID-19 का पता लगाने का अवसर प्रदान करने वाले अन्य मानव में कोरोना वायरस मौजूद नहीं हैं.