नई दिल्ली:दिल्ली शिक्षा निदेशालय का नया शिक्षा निदेशक IAS हिमांशु गुप्ता को नियुक्त किया गया है. वह 2012 बैच के IAS अधिकारी हैं. वहीं शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय का तबादला कर दिया गया है. अब वह दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के CEO नियुक्त किए गए हैं. इस संबंध में दिल्ली सरकार के सेवा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.
दिल्ली शिक्षा निदेशालय के नए डायरेक्टर बने IAS हिमांशु गुप्ता
IAS हिमांशु गुप्ता को दिल्ली शिक्षा निदेशालय का नया शिक्षा निदेशक नियुक्त किया गया है. जानिए दिल्ली सरकार ने शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय का तबादला क्यों किया.
हिमांशु गुप्ता बने नए शिक्षा निदेशक
बता दें कि शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय का फरवरी माह में एक विवादास्पद वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह छात्रों को यह कहते हुए दिखाई पड़ रहे थे कि बोर्ड की परीक्षा में कुछ भी लिखकर आ जाएं, छात्रों को उसके भी नंबर मिलेंगे. इस संबंध में हमारी CBSE से बात हो गई है. उनके इस बयान का शिक्षक और अभिभावक संघ ने विरोध जताया था.