दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आइएएस अधिकारी अमित यादव बने एनडीएमसी के नए चेयरमैन, संभाला कार्यभार - नई दिल्ली नगरपालिका परिषद

राजधानी दिल्ली में गरमाए सियासी पारे के बीच नई दिल्ली नगरपालिका परिषद को अब नए अध्यक्ष मिल गए हैं.1991 बैच के एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी अमित यादव एनडीएमसी के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए हैं.

delhi news hindi
आइएएस अधिकारी अमित यादव

By

Published : Oct 25, 2022, 10:49 PM IST

नई दिल्ली :नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) को नए चेयरमैन मिल गए हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा में अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) के 1991 बैच के आइएएस अधिकारी अमित यादव को केंद्रीय गृहमंत्रालय ने चेयरमैन नियुक्त किया है. उन्होंने मंगलवार से नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) के अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण भी कर लिया किया है.

उन्होंने भूपिंदर सिंह भल्ला का स्थान लिया है, जिनका तबादला अब सचिव के रूप में भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में हो गया है. अमित यादव पहले भी केंद्र सरकार ने कई विभिन्न पदों पर रहकर अपनी कार्यकुशलता साबित कर चुके हैं.

आइएएस अधिकारी अमित यादव

एनडीएमसी के नए नियुक्त किए गए अध्यक्ष अमित यादव इससे पहले भारत सरकार के वाणिज्य विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत थे. अमित यादव ने केंद्र और दिल्ली दोनों सरकारों में विभिन्न पदों पर कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. उन्होंने विदेश में भारत के स्थायी मिशन (डब्ल्यूटीओ), जिनेवा में काउंसलर और कोसोवो में नागरिक मामलों के अधिकारी के रूप में कार्य किया है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के बकायेदार संपत्ति करदाताओं का 5 साल पुराना कर माफ, पढ़ें वन टाइम आम माफी योजना

वह शुरुआत में पूर्वी दिल्ली में एसडीएम के रूप में सेवा में शामिल हुए, बाद में उन्होंने दक्षिण दिल्ली में उपायुक्त के रूप में कार्य किया. बिक्री कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त, आयुक्त -पूर्वी दिल्ली नगर निगम, सचिव - भूमि और भवन, राजस्व, वित्त, सामान्य प्रशासन विभाग और दिल्ली राज्य औद्योगिक विकास निगम (डीएसआईडीसी) में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया है.

ये भी पढ़ें :इस साल यमुना में छठ पूजा पर नहीं दिखेगा झाग, सरकार ने खोजा नया तरीका, पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details