दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Hyundai Aura भारत में लॉन्च, डीजल कार में कॉम्पैक्ट बीएस-6 इंजन वाली है पहली गाड़ी!

हुंडई कार कंपनी ने भारत में पहली बार डीजल कार में कॉम्पैक्ट बीएस-6 इंजन वाली कार लॉन्च की है. इस कार का टॉप मॉडल 8.5 लाख है. हुंडई की नई कार ऑरा 6 रंगों में लॉन्च की गई है. इस फैमिली कार है में सुरक्षा मानकों का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है.

Hyundai Aura Launch in india
Hyundai Aura

By

Published : Jan 21, 2020, 10:15 PM IST

नई दिल्ली: हुंडई की नई कार ऑरा मार्केट में लॉन्च हो चुकी है. दिल्ली के एरो सिटी में इस कार को लॉन्च किया गया है. ये कार कई आधुनिक तकनीक स्टाइलिश लुक और सेफ्टी के लिहाज से ग्राहकों को पहले ही पसंद आनी शुरू हो गई है. इस कार की शुरुआती कीमत 5 लाख 80 हजार है. जबकि इसका टॉप मॉडल 8.5 लाख है.

Hyundai ने नई कार लॉन्च की

पहली बार डीजल कार में कॉम्पैक्ट बीएस-6 इंजन
ऑरा कार के खरीदार का इंतजार खत्म हो गया है. हुंडई कंपनी ने नई कार ऑरा को 21 जनवरी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को पेट्रोल डीजल और सीएनजी तीनों ही मॉडल में लॉन्च किया है. इतना ही नहीं भारत में पहली बार डीजल कार में कॉम्पैक्ट बीएस-6इंजन दिया गया है.

6 रंगों में लॉन्च की गई कार
5,80,000 की शुरुआती दर के साथ लगभग 8:30 लाख के दाम में मिलने वाली इस कार में कई खूबियां हैं. ये आधुनिक तकनीक से बनी है साथ ही यूथ की पसंद को देखते हुए कंपनी ने इस कार को 6 रंगों में लॉन्च किया है. इस कार में लग्जरी सीट, कंफर्टेबल वायलेंस कंपनी की महान है तो ये एक फैमिली कार है और लॉन्ग ड्राइव के लिए बेहद आरामदायक है. इसे खासतौर पर भारत की सड़कों के मुताबिक बनाया गया है.

हुंडई की फैमली कार
साल 2020 के पहले ही महीने में हुंडई कंपनी ने इस कार को लॉन्च किया है. कार के लांच से पहले ही इस कार की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा थी. जिसका कारण है आधुनिक तकनीक और हुंडई का भरोसा ये एक फैमिली कार है लिहाजा इस कार में सुरक्षा मानकों का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है.

पूरे भारत में एक समान कीमत
मार्केट में एक और लग्जरी कार आने के बाद जाहिर है. इसके खरीदार पहले से ही कार को लेकर काफी एक्साइटेड है. कंपनी ने कार की कीमत पूरे भारत में एक समान रखी है. कार को डीजल पेट्रोल और सीएनजी में लॉन्च करने के बाद साफ है. हर श्रेणी के खरीदार इस कार को खरीदना पसंद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details