नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में उस समय हड़कंप मच गया, जब रविवार को दीपावली के दिन घर की लक्ष्मी की गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. वहीं, घटना के बाद मौके से फरार पति की गिरफ्तारी के लिए करीब आधा दर्जन पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पति ने की पत्नी की गला रेत कर हत्या:नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 118 नोएडा अजनारा अंब्रोसिया सोसायटी के सामने खाली प्लॉट में सुनील दास मूल निवासी गुवाहाटी, असम अपनी पत्नी व तीन बच्चियों के साथ करीब 2 वर्षों से झुग्गी बनाकर रह रहा था. पिछले दो तीन दिन से पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था. शख्स अपनी पत्नी पर अन्य किसी से संबंध को लेकर शक करता था. इसी कड़ी में आज आरोपी ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और फरार हो गया.