नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शक के चलते पूरा परिवार बिखर गया. पति को पत्नी पर शक था की उसका किसी और के साथ संबंध है, जिससे दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इसपर जब पत्नी ने घर छोड़कर जाने की बात कही तो पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर हथौड़े से हमला कर दिया. घटना में घायल पत्नी 24 घंटे तक अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ती रही, लेकिन आखिरकार महिला ने दम तोड़ दिया. मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले का है. 22 जनवरी की रात को किशन नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी सीमा पर हथौड़े से हमला कर फरार हो गया. पुलिस ने महिला को अस्पताल में एडमिट कराया जहां से उसे दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इस दौरान महिला की हालत गंभीर बनी हुई थी. सोमवार देर रात पुलिस को महिला की अस्पताल में मौत खबर मिली, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपी पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है.