नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने पति को आभूषण चोरी मामले में अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि पत्नी को मिले हुए आभूषण उसकी निजी संपत्ति हैं. ऐसे में पत्नी को बिना पूर्व सूचित किए उसके आभूषण लेना अनुचित है. भले ही वह महिला का पति ही क्यों ना हो. न्यायमूर्ति अमित महाजन की पीठ ने अपने आदेश में टिप्पणी की कि भले ही मामले में आवेदक शिकायतकर्ता का पति है, लेकिन कानून उसे बिना पत्नी को सूचित किए हुए इस तरह से आभूषण व घरेलू सामान लेने की अनुमति नहीं देता है.
अदालत ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को इस बहाने से कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती है कि उनके बीच में विवाद है. इस आधार पर पति को न तो पत्नी को वैवाहिक घर से बाहर निकालने की अनुमति दी जा सकती है और न ही चोरी-छिपे सामान ले जाने की अनुमति दी जा सकती है. कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच शुरुआती चरण में है और आरोपी न तो जांच में शामिल हुआ है और न ही अभी आभूषण बरामद हुए हैं. यह भी नहीं कहा जा सकता है कि आरोपी पर झूठे आरोप लगाए गए हैं. ऐसे में आरोपी की गिरफ्तारी पूर्व जमानत देने का आधार नहीं है और याचिका खारिज की जाती है. याचिकाकर्ता ने मामले में गिरफ्तारी से रोक लगाने का निर्देश देने का आवेदन दिया था.