नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक पति ने अपनी पत्नी को खत्म करने की ऐसी साजिश बनाई, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है. आरोपी पति चुपचाप महिला के मायके में दाखिल हुआ और वहां से पत्नी की हत्या करके वापस घर आ गया. आरोपी पति ने पत्नी को मारने से पहले कई वेब सीरीज के कंटेंट की ध्यान से स्टडी की थी.
मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है, जहां पर 22 मार्च को एक महिला की लाश मायके के एक कमरे से बरामद हुई थी. मृतिका की शादी तीन महीने पहले हुई थी. कुछ समय बाद ही महिला के चाचा की मृत्यु हो गई. इसके चलते वह अपने मायके आ गई थी. इसके बाद से वह वापस नहीं जा रही थी. ऐसे में पति महिला को बार-बार फोन किया, लेकिन वह वापस नहीं गई. इसके बाद पति गुस्से में आ गया और उसने मायके में ही पत्नी की हत्या करने की साजिश रची. इसके लिए उसने कई वेब सीरीज देखनी शुरू की, जिसमें उसने ऐसे कंटेंट को ध्यान से देखा जिसमें वह हत्या के बाद खुद को बचा सकता था. इस दौरान उसे एक आइडिया आया कि कैसे वह मायके में जाकर मृतिका की हत्या कर देगा और किसी को उस पर शक भी नहीं होगा.
22 मार्च को आरोपी पति तड़के सुबह अपनी ससुराल पहुंचा और वहां पर गुपचुप तरीके से दीवार फांदकर अंदर दाखिल हो गया. उसे पता था कि पत्नी के कमरे में जाने के लिए दीवार फांदकर आसानी से जाया जा सकता है. बस फिर क्या था वो कमरे में गया और वहां हत्या कर दी. आरोपी अपना मोबाइल फोन भी अपने साथ नहीं ले गया था. मगर मैनुअल सर्विलांस और सीसीटीवी की टाइमलाइन पर काम करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया है.