नई दिल्ली:हैदराबाद रेप और मर्डर केस ने एक बार फिर देश को झकझोर कर रख दिया है. हैवानियत का शिकार हुई डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल आज से अनशन पर बैठने जा रही हैं.
बता दें कि अनशन से पहले उन्होंने एक ट्वीट किया था. उन्होंने बताया-
पुलिस हमें जंतरमंतर पर बैठने नहीं दे रही. रातभर पुलिस ने पूरा जंतर-मंतर बैरिकेडिंग करके टेंट, माइक और टॉयलेट नहीं लगने दिया. साफ बोल रहे हैं कि अनशन नहीं करने देंगे. देश में एक महिला शांति से अनशन भी नहीं कर सकती? केंद्र सरकार को ऐसा भी क्या डर? क्या सच में लोकतंत्र है?
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया. स्वाति मालीवाल ने कहा-
चाहे कुछ हो जाए, पुलिस और केंद्र कितनी भी कोशिश कर ले, मेरा आमरण अनशन हर हाल में जारी रहेगा. जब तक केंद्र पूरे देश के लिए ऐसा सिस्टम नहीं बनाती कि रेपिस्ट को हर हाल में 6 महीने में फांसी हो, तब तक मैं नही उठूंगी. पहले राजघाट और फिर सीधे जंतर मंतर जा रही हूं. जय हिंद.
बता दें कि हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने 26 साल की वैटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और मर्डर मामले में शुक्रवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. देश भर में लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं. लोगों की मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए.
इसी कड़ी में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि वे आरोपियों को सजा दिलाने के लिए आमरण अनशन करेंगी.
स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा-
बहुत हो गया! नन्ही 6 साल की बेटी और हैदराबाद रेप पीड़िता की चीखें मुझे 2 मिनट बैठने नहीं दे रही. रेपिस्ट को हर हाल में 6 महीने में फांसी हो, इस कानून को लागू करवाने के लिए मैं जंतर मंतर पर आमरण अनशन पर बैठ रही हूं. तब तक अनशन करूंगी जब तक महिलाओं को सुरक्षा की गैरेंटी नहीं मिलती.
स्वाति मालीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खत भी लिखा है. उन्होंने कहा-
मैं आमरण अनशन करूंगी जब तक वो अपने वादे पूरे नहीं करते. देश में पुलिस के संसाधन और जवाबदेही बढ़ाई जाए. फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाएं. दिल्ली पुलिस को 66,000 पुलिसकर्मी तुरंत दिए जाएं और 45 फास्ट ट्रैक कोर्ट दिल्ली में स्थापित हों. दोषी को हर हाल में तुरंत सजा दी जाए.