नई दिल्लीः26 जनवरी को किसानों की विशाल ट्रैक्टर रैली होनी है. इसके लिए देशभर से किसान दिल्ली में जुट रहे हैं, इसी कड़ी में यूपी के लोनी बॉर्डर से दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर पर बैठकर किसान दिल्ली में दाखिल हुए. बताया जा रहा है कि बॉर्डर पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों के साथ किसानों की झड़प भी हुई.
बैरिकेडिंग तोड़कर ट्रैक्टर से दिल्ली में दाखिल हुए सैकड़ों किसान, पुलिस से हुई झड़प - बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली में दाखिल हुए किसान
यूपी के लोनी बॉर्डर से दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर पर बैठकर किसान दिल्ली में दाखिल हुए. बताया जा रहा है कि बॉर्डर पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों के साथ किसानों की झड़प भी हुई.
बैरिकेडिंग तोड़कर ट्रैक्टर से दिल्ली में दाखिल हुए सैकड़ों किसान
पुलिस ने रोका
दिल्ली में घुसे किसानों सड़कों पर जमकर नारेबाजी भी की. पूर्वी जिला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 25 से ज्यादा ट्रैक्टरों पर सवार 100 से ज्यादा किसान आनंद विहार इलाके के ईडीएम मॉल के पास पहुंचे हैं. जहां पर किसानों को रोक लिया गया. किसान आगे की तरफ जाने के लिए जिद पर अड़े रहे लेकिन भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल उन्हें आगे जाने से रोक दिया.