नई दिल्ली: पीतमपुरा इलाके में कलाकृतियों के मेले का आयोजन हर साल किया जाता है. जिसमें कलाकार अपने हाथों से की गई कलाकारी का नमूना पेश करते है. दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में हुनर हाट का आयोजन इस बार भी दिल्ली सरकार द्वारा 11 नवंबर से 22 नवंबर तक किया गया था, लेकिन दिल्ली में दोबारा से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते हुनर हाट को 2 दिन पहले ही स्थगित कर दिया गया.
2 दिन पहले ही समापन
पीतमपुरा इलाके में हुनर हाट मेले का आयोजन दिल्ली सरकार के निर्देशों के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन करते हुए 11 नवंबर से 22 नवंबर तक के लिए किया गया था. लेकिन कोरोना की भयावहता के चलते दिल्ली सरकार के आदेश के बाद 2 दिन पहले ही 20 नवंबर को समाप्त कर दिया गया. हुनर हाट में छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज कलाकारों द्वारा हाथों से बनाकर लाई गई थी, जिन्हें उचित दामों पर बेचा जा रहा था. जिससे विक्रेता ओर खरीददार दोनो खुश नजर आ रहे थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सभी दोबारा से निराश हो गए. व्यापारियों का कहना है कि पिछले 8 महीनों से लॉकडाउन के चलते पहले ही परेशानी थी, अब उम्मीद जगी थी कि हाट में दुकानें लगेंगी और कुछ सामान बिकेगा. जिससे लोगों के दिन बदलेंगे, लेकिन दोबारा से बढ़ते संक्रमण में लोगों की परेशानी को ओर बढ़ा दिया.