दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में मानव कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - नोएडा सेक्टर 45 स्थित बिजली घर के पास मिला कंकाल

Human skeleton found in Noida: नोएडा के सेक्टर-45 स्थित बिजली घर से पास से पुलिस ने मानव कंकाल बरामद किया है. आशंका जाहिर की जा रही है कि किसी व्यक्ति की मौत तीन से चार महीने पहले हुई थी और अब उसका शव कंकाल में तब्दील हो गया है. कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 14, 2023, 11:39 AM IST

Updated : Dec 14, 2023, 12:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-45 में लगने वाली सोम बाजार के पास बिजली घर से समीप बुधवार को मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. कंकाल बिजली के पोल के नीचे घास में पड़ा हुआ था. पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. आशंका जाताई जा रही है की किसी व्यक्ति की मौत तीन से चार महीने पहले हुई थी और अब शव कंकाल में तब्दील हो गया है. शव इतने खराब हालत में थी कि उसे पहचान करना मुश्कल है.

करंट की चपेट में आकर मौत की आशंका:जानकारी के अनुसार बिजली के पोल की ग्रिल को पेंट करने के लिए गए कामगारों ने बिजली घर के समीप घास में हड्डी नुमा सिर देखा. कामगारों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. कंकाल मिलने की सूचना पर भीड़ जमा हो गई. पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी. हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने पर मौत का कारण साफ हो पाएगा.

एसीपी रजनीश वर्मा का बयान:पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे मामले की कुछ जानकारी मिल सके. मानव कंकाल मिलने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एसीपी वन नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि, "सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. सभी थाना क्षेत्रों से बीते छह महीने में गायब हुए लोगों का डाटा मांगा गया है. कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है."

Last Updated : Dec 14, 2023, 12:23 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details