दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हत्या का आरोपी कर रहा था हथियार सप्लाई, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 6 देसी कट्टे और एक पिस्तौल जब्त की गई है. वह बीते अक्टूबर में सीमापुरी में एक हत्या के मामले में फरार भी है.

By

Published : Mar 12, 2019, 10:36 PM IST

Updated : Mar 12, 2019, 11:02 PM IST

हत्या में वांछित बदमाश कर रहा था हथियार सप्लाई, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली:सीमापुरी इलाके में बीते अक्टूबर में हत्या कर फरार हुए एक बदमाश को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 6 देसी कट्टे और एक पिस्तौल बरामद की गई है.


आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी के साथ काफी समय से हथियार तस्करी कर रहा है. वह दिल्ली एनसीआर के लुटेरों और झपटमारो को पिस्तौल सप्लाई कर रहा था. पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

अतिरिक्त आयुक्त राजीव रंजन के अनुसार बीते कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हुई लूट की वारदातों के दौरान हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. इसे लेकर जब छानबीन की गई तो पता चला कि यह हथियार उत्तर प्रदेश के बदायूं से विभिन्न गैंगों ने लिए हैं.

इसे ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम को इन तस्करों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए लगाया गया. इसमें यह पता चला महेश उर्फ प्रिंस और पवन उर्फ सुरेश का गैंग इन हथियारों को दिल्ली एनसीआर में पहुंचाने के पीछे शामिल है. इसे ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने छानबीन शुरू की.

आनंद विहार बस अड्डे से गिरफ्तारी
हाल ही में सिपाही घनश्याम को सूचना मिली कि आनंद विहार बस टर्मिनल चेक पोस्ट के पास हथियार देने के लिए यह बदमाश आएंगे. इस जानकारी पर एसीपी संदीप लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर पंकज अरोड़ा की टीम ने जाल बिछाकर महेश और पवन को पकड़ लिया.

तलाशी में इनके पास से 6 देसी कट्टे, एक पिस्तौल और 15 कारतूस बरामद हुए. इस बाबत आर्म्स एक्ट का मामला क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया है. पूछताछ के दौरान इनकी निशानदेही पर एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई जो रिठाला मेट्रो स्टेशन पुलिस थाने के इलाके से चोरी हुई थी.

हत्या की वारदात में था शामिल
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि महेश हत्या के मामले में शामिल रहा है. सीमापुरी पुलिस को उसकी तलाश थी. बीते 30 अक्टूबर की रात को संजय नामक शख्स की सीमापुरी में उसके घर के पास हत्या कर दी गई थी.

इस मामले में चार लोग गिरफ्तार हुए थे जबकि महेश फरार चल रहा था. छानबीन में पता चला सुरेश के खिलाफ भी हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले पहले से दर्ज है. वह पहले लूटपाट की वारदात करता था लेकिन बीते कुछ समय से हथियारों की तस्करी में लग गया.

Last Updated : Mar 12, 2019, 11:02 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details