नई दिल्ली/नोएडा:रेप के मामले में पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए सोसायटी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के ऊपर कार चढ़ाने वाले आरोपी को गुरूग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी सेक्टर-113 पुलिस द्वारा वांछित था. आरोपी पेशे से इंडिगो एयरबेस का एचआर मैनेजर है.
बता दें, एचआर मैनेजर पर रेप का आरोप है जिसकी तलाश में 8 नवम्बर को पुलिस टीम ने आरोपी नीरज की तलाश में अम्रपाली जोडियक सोसायटी (Amrapali Zodiac Society) के अंदर गई थी. तभी पुलिस को देखकर आरोपी अपनी गाड़ी को लेकर तेज गति से गेट की तरफ भागा, जिसपर गाड़ी को सिक्योरिटी इंचार्ज अशोक मावी ने हाथ से इशारा कर रुकवाने का प्रयास किया. उसके बाद आरोपी ने सिक्योरिटी इंचार्ज के ऊपर जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ा दी. सिक्योरिटी इंचार्ज फिर से खड़ा हो गया मगर आरोपी ने फिर से उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. जिसके बाद सिक्योरिटी इंचार्ज अशोक मावी बाल-बाल बचा, मगर आरोपी नीरज सिंह भागने में सफल हो गया था.