दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिक्योरिटी सुपरवाइजर के ऊपर कार चढ़ाने वाला इंडिगो एयरबेस का मैनेजर गिरफ्तार - इंडिगो एयरबेस का मैनेजर

नोएडा पुलिस ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर के ऊपर कार चढ़ाने वाले इंडिगो एयरबेस के एचआर मैनेजर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए सिक्योरिटी सुपरवाइजर के ऊपर जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ा दी थी. आरोपी पर पहले से ही रेप का मामला दर्ज है.

d
d

By

Published : Nov 12, 2022, 4:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:रेप के मामले में पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए सोसायटी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के ऊपर कार चढ़ाने वाले आरोपी को गुरूग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी सेक्टर-113 पुलिस द्वारा वांछित था. आरोपी पेशे से इंडिगो एयरबेस का एचआर मैनेजर है.


बता दें, एचआर मैनेजर पर रेप का आरोप है जिसकी तलाश में 8 नवम्बर को पुलिस टीम ने आरोपी नीरज की तलाश में अम्रपाली जोडियक सोसायटी (Amrapali Zodiac Society) के अंदर गई थी. तभी पुलिस को देखकर आरोपी अपनी गाड़ी को लेकर तेज गति से गेट की तरफ भागा, जिसपर गाड़ी को सिक्योरिटी इंचार्ज अशोक मावी ने हाथ से इशारा कर रुकवाने का प्रयास किया. उसके बाद आरोपी ने सिक्योरिटी इंचार्ज के ऊपर जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ा दी. सिक्योरिटी इंचार्ज फिर से खड़ा हो गया मगर आरोपी ने फिर से उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. जिसके बाद सिक्योरिटी इंचार्ज अशोक मावी बाल-बाल बचा, मगर आरोपी नीरज सिंह भागने में सफल हो गया था.

d

9 नवंबर को पीड़ित सिक्योरिटी इंचार्ज अशोक मावी की तहरीर पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली. 10 नवंबर को थाना सेक्टर-113 पुलिस ने आरोपी नीरज को गुरूग्राम से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:ये भी पढ़ेंः दिल्ली में दोस्त की बेइज्जती का बदला लेने के लिए नवयुवकों ने कर दी मैनेजर की हत्या, तीनों गिरफ्तार

एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि विवेचना के दौरान अभियुक्त नीरज सिंह का अपराध धारा 307/427 आईपीसी का पाया गया था. 10 नवम्बर 2022 को थाना सेक्टर-113 पुलिस ने आरोपी नीरज कुमार को उसके कार्यस्थान इंडिगो एयरबेस, गुरूग्राम से गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details