नई दिल्ली: पीएम मोदी अपने सात दिवसीय दौरे के लिए अमेरिका में हैं. 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के तहत पीएम आज ह्यूस्टन में लोगों को संबोधित करेंगे. संबोधन से पहले पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.
'IGI एयरपोर्ट का नाम गुरु नानक देव अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा हो'
हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ह्यूस्टन में भारतीय सिख समुदाय के लोगों से मिलें. इस दौरान सिख समुदाय ने पीएम से अनुरोध किया कि IGI एयरपोर्ट का नाम बदलकर गुरु नानक देव अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कर दिया जाए.
सिख समुदाय से मिले पीएम
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात के दौरान सबसे पहले ह्यूस्टन में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात की. सिख समुदाय ने पीएम मोदी का स्वागत किया. सभी ने पीएम मोदी को साहसपूर्ण फैसलों के लिए बधाई दी.
'बदला जाए IGI एयरपोर्ट का नाम'
सिख समुदाय ने पीएम मोदी को ज्ञापन सौंपते हुए अनुरोध किया कि IGI एयरपोर्ट का नाम बदलकर गुरु नानक देव अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कर दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने पीएम से अनुरोध किया कि वो 1984 के सिख दंगों के मुद्दों को संबोधित करें.