दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Use of Dating Apps: डेटिंग ऐप्स पर दोस्ती करने वाले सावधान! EXPERT से जानिए कैसे रहें सुरक्षित?

ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स आजकल बेहद ही लोकप्रिय हैं. इन पर लोग स्वाइप राइट और स्वाइप लेफ्ट कर लोगों से संपर्क करने की कोशिश करते हैं. देखने में तो ये सब बहुत आसान लगता है लेकिन वास्तव में यह है नहीं. अगर आप भी किसी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसमें छिपे खतरों के बारे में भी पता होना चाहिए. आइए जानते हैं इसके बारे में साइबर एक्सपर्ट से. stay safe in making friends on dating apps,

stay safe in making friends on dating apps
stay safe in making friends on dating apps

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 28, 2023, 1:58 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 1:25 PM IST

साइबर एक्सपर्ट मोनिक मेहरा

नई दिल्ली:अगर आप भी डेटिंग ऐप्स के द्वारा बेहतर पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. यहां जरुरी नहीं कि हर किसी को डेटिंग ऐप्स से एक अच्छा पार्टनर मिले ही जाए. इसमें धोखेबाज अपराधियों की भी भरमार है. हाल ही में दिल्ली में डीयू की एक छात्रा ने डेटिंग ऐप्स के माध्यम से मिले पार्टनर पर रेप करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. ऐसे में आपके साथ डेटिंग ऐप्स के माध्यम से धोखाधड़ी न हो, इसलिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है.

साइबर एक्सपर्ट मोनिक मेहरा ने खास बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह से साइबर अपराध बढ़ रहे हैं, उसी तरह से डेटिंग ऐप्स के भी कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अगर कोई भी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करता है, तो सबसे पहले उसको यह देखना चाहिए कि वो जिस डेटिंग ऐप का यूज कर रहा है, वह कितना सुरक्षित या पॉपुलर है? इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जिस ऐप्स को आप यूज कर रहे हैं, उसमें किसी तरह के हैकिंग की गुंजाइश तो नहीं है.

सवाल: डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल फोटो लगाना कितना सही है?

जवाब:अगर आप डेटिंग ऐप्स के अपराध से बचना चाहते हैं, तो ऐप्स पर प्रोफाइल फोटो न लगाएं और अगर लगाते हैं, तो अपनी ऐसी प्रोफाइल फोटो लगाएं, जो आपके अन्य किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर न लगी हो. ऐसा करने से अपराधियों द्वारा आपके दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट को तलाशना मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा डेटिंग ऐप्स पर कम से कम फोटो और वीडियो डालें. वहीं डेटिंग ऐप्स पर निजी जानकारियां भी कम साझा करें.

सवाल: अपनी सभी जानकारियां साझा करना सही या गलत?

जवाब:मोनिक ने बताया कि किसी को भी डेटिंग ऐप्स पर निजी, पारिवारिक और आर्थिक जानकारियां तभी साझा करनी चाहिए, जब आपको सामने वाले पार्टनर पर पूरा भरोसा हो जाए. जल्दबाजी में इन सभी जानकारियों को साझा करने से बचना चाहिए.

सवाल: दोस्त से मिलने जा रहे हैं तो कहां मिले?

जवाब:अगर आप डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह स्वाभाविक है कि आप ऐप के माध्यम से बने दोस्त या पार्टनर से मिलने जरूर जाएंगे. ऐसे में लड़कियों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. मोनिक ने बताया कि अगर आप सोशल मीडिया के माध्यम से मिली दोस्त से मिलने जा रहे हैं, तो उस व्यक्ति के बारे में सभी जानकारियां मालूम होनी चाहिए. इसके अलावा मिलने के लिए हमेशा सार्वजनिक स्थान का चयन करना चाहिए.

सवाल: पर्सनल रूप से मिलने जा रहे हैं तो कौन सी सावधानी जरूरी हैं?

जवाब:अगर आप किसी से मिलने जा रहे हैं, तो सार्वजनिक या निजी वाहन से ही जाएं. यदि वाहन आपका होगा, तो उसपर आपका ही नियंत्रण होगा. ऐसे में कोई भी अपराधी अपनी मर्जी से आपको कही भी नहीं ले जा सकेगा.

सवाल: परिवार को जानकारी देना क्या जरुरी?

जवाब:अगर आप उपरोक्त सभी सावधानियों के बाद डेटिंग ऐप्स के माध्यम से बने दोस्त से मिलने जा रहे हैं, तो इसकी जानकारी अपने परिवार के सदस्यों को जरूर देनी चाहिए. मोनिक ने बताया कि अगर आप किसी अनजान व्यक्ति से मिलने जा रहे हैं, तो इसकी जानकारी अपने किसी परिचित, दोस्त या परिवार के सदस्यों को जरूर देनी चाहिए कि आप कहां, कब और किससे मिलने का रहे हैं.

इन बातों का रखें ध्यान:इंटरनेट पर कई तरह के डेटिंग ऐप्स हैं. जो लॉगिन से पहले कई तरह की परमिशन मांगते हैं. इससे भी अपराध की घटनाएं बढ़ जाती हैं. मोनिक ने बताया कि अगर आप साइबर क्राइम से बचना चाहते हैं तो डेटिंग ऐप्स पर मांगे जाने वाली परमिशन को सोच समझ कर ही स्वीकार करें. कई बार देखने में आता है कि लोगों ने अपनी फोन लिस्ट और फोटो गैलरी को भी एक्सेस करने की परमिशन ऐप को दी होती है. ऐसा नहीं करना चाहिए. वहीं ऐप इस्तेमाल करने के दौरान आने वाले सभी नोटिफिकेशन्स को ध्यान से पढ़ने के बाद ही प्रतिक्रिया दें.

नहीं है आसान: इंटरनेट पर इस वक्त सैकड़ों डेटिंग ऐप और वेबसाइट हैं. 'बिजनेस ऑफ ऐप्स' के मुताबिक दुनियाभर में 33 करोड़ से ज्यादा लोग डेटिंग ऐप यूज कर रहे हैं. हर ऐप पर लाखों यूजर हैं. कंपनियां दावा करती हैं कि उनके ऐप पर प्रोफाइल बनाते ही लड़के-लड़कियों की कतार लग जाएगी. लेकिन, इतने सारे यूजर्स में से अपने लिए एक आइडियल पार्टनर चुनना इतना आसान काम भी नहीं.

यह भी पढ़ें-Interview: दिल्ली- एनसीआर में प्रदूषण की प्रमुख वजह मानवजनित, नियंत्रण के लिए मास क्लीनिंग की जरूरत

यह भी पढ़ें-Pollution Effect on Pregnant Lady: प्रदूषण के कुप्रभावों से बचने के लिए गर्भवती महिलाए करें यह काम

Last Updated : Oct 29, 2023, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details