दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: इस बार कैसे खेलें होली, जानिए...डॉ. दीपक वोहरा की राय

कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है. उसी कड़ी में इस बार होली का पर्व भी कोरोना की वजह से फीका पड़ रहा है. लेकिन आप होली के दिन कैसे अपने आप को कोराना वायरस से बचा सकते है डॉक्टर से जानिए.

how to save yourself from corona virus in this holi festival, know about the precautions
डॉ. दीपक वोहरा

By

Published : Mar 9, 2020, 8:40 PM IST

नई दिल्ली: चीन में भयानक रूप दिखाने वाले कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक है. जिससे राजधानी दिल्ली में भी इसका डर लोगों में देखने को मिल रहा है. कल होली का महापर्व मनाया जाएगा. ऐसे में लोगों को डर है कि वह कैसे अपने आप को इस वायरस से सुरक्षित रखें.

डॉ. दीपक वोहरा से जानिए टिप्स

इस विषय पर ईटीवी भारत ने फोर्टिस अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. दीपक वोहरा से खास बातचीत की.

ऐसे रहें सावधान

फोर्टिस अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. दीपक वोहरा ने बताया कोरोना वायरस भारत में धीरे-धीरे फैलता जा रहा है. जिससे बचना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा होली के त्योहार में काफी लोग एक जगह एकत्रित होते है. जिससे वह एक दूसरे के सम्पर्क में आते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस भी संपर्क के माध्यम से फैलता है.

डॉ. का कहना है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से दूरी बनाए रखें और हो सके तो घर में अपने परिवार में ही होली खेलें. ऐसा करने से आप वायरस वाले लोगों के सम्पर्क में नहीं आएंगे, जिससे आप सुरक्षित रहेंगे.

रंगों से करें पहरेज़

डॉ. दीपक वोहरा ने बताया कि होली के त्यौहार पर लोग ज्यादा से ज्यादा रंग का इस्तेमाल करते हैं. उन्होनें कहा रंग में वायरस का खतरा नहीं होता लेकिन फिर भी जितना परहेज कर सकती है. डॉ. का कहना है पुष्प, हल्दी या हर्बल कलर से होली जो आपको खतरे से दूर रख सकते है. और होली अच्छे से मना सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details