नई दिल्ली: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के गठबंधन बन जाने के बाद अब मुंबई में होने वाली अगली बैठक में सभी राज्यों में सीट शेयरिंग फार्मूले पर विपक्षी दल के नेता रायशुमारी करेंगे. ऐसे में इस गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच भी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों को लेकर चुनाव लड़ने को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. हालांकि अभी तक दिल्ली में जो लोकसभा चुनाव हुए हैं, उनमें मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही होता रहा है.
बीते दो लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतरी थी, सभी सातों सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा था, लेकिन दिल्ली में खाता नहीं खुल पाया. इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव में आप किसी भी तरह बीजेपी को कड़ी चुनौती देने की कोशिश कर रही है. हालांकि पिछले चुनाव के वोट फीसद की बात करें तो दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर बीजेपी को जितने वोट मिले थे, उतना वोट दूसरे व तीसरे नंबर पर रहने वाले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नहीं ले पाई थी और वोट फीसद का अंतर भी अच्छा खासा था.
बीते चुनाव में बीजेपी का वोट बैंक बढ़ाः प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीट की बात करें तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर भी चुनाव मैदान में उतरती है तो बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वोट शेयरिंग को देख बीजेपी को कोई नुकसान होता नहीं दिखाई दे रहा है. वर्ष 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी का वोट बैंक बढ़ा है. दूसरे पायदान पर रहने वाली कांग्रेस के वोट फीसद को आम आदमी पार्टी ने अच्छा खासा नुकसान पहुंचाया है.
साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर बातचीतः विपक्षी एकता दल में राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने की बात चल रही है, हालांकि अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के बीच दिल्ली में साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए विचार-विमर्श का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसकी पुष्टि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी कर चुके हैं. चूंकि विपक्षी एकता दल में सभी दलों की सहमति एक साथ बनेगी, इसलिए मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक के बाद में इसका ऐलान किया जाएगा.