नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी दोनों एजेंसियां पिछले कई महीने से लगातार जांच कर रही हैं. अब दोनों की ओर से करीब आठ चार्जशीट घोटाले के आरोपियों के खिलाफ पेश की जा चुकी हैं. इन चार्जशीट में से सीबीआई ने कितनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की हैं और ईडी ने कितनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की हैं, इसको लेकर कई बार लोगों को कन्फ्यूजन होता है. इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हम इस खबर में सीबीआई और ईडी की चार्जशीट और सप्लीमेंट्री चार्जशीट को लेकर सारी जानकारी दे रहे हैं.
सवाल- ईडी ने आबकारी घोटाले में कितनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की हैं?
जवाबः ईडी ने आबकारी घोटाले में अभी तक एक मुख्य चार्जशीट और चार सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की है. इनमें शराब कारोबारियों सहित आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं का भी नाम शामिल है.
सवालः ईडी की चार्जशीट में 'आप' के किन-किन नेताओं का नाम?
जवाबः ईडी की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा का नाम भी आया है. हालांकि, इन दोनों का नाम आरोपी के रूप में नहीं बल्कि आबकारी नीति को लेकर हुई किसी बैठक में शामिल होने को लेकर आया है. इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम आरोपी के तौर पर चौथी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आया है.
सवालः कोर्ट ने अभी तक ईडी की कितनी चार्जशीट पर लिया संज्ञान?
जवाबःकोर्ट ने अभी तक ईडी की दो चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए इनमें शामिल आरोपियों को 10 मई को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं.
सवालः मनीष सिसोदिया के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर कोर्ट कब लेगा संज्ञान?
जवाबःपूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ गुरुवार को पेश की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने के लिए छह मई की तारीख तय की है.
सवालः ईडी ने अभी तक आबकारी घोटाले में कितने लोगों को गिरफ्तार किया है?
जवाबः ईडी ने आबकारी घोटाले में अभी तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से आधे से ज्यादा लोगों को जमानत मिल चुकी है. बाकी लोग अभी जेल में हैं.
सवालः सीबीआई ने अभी तक कोर्ट में कितनी चार्जशीट पेश की हैं?
जवाबःसीबीआई ने कोर्ट में अभी तक आबकारी घोटाले में तीन चार्जशीट पेश की हैं. इनमें एक मुख्य चार्जशीट और दो सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की गई हैं.