दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डॉ. हर्षवर्धन के बयान पर बोले सत्येंद्र जैन- हम कब से कह रहे हैं कि हो चुका है कम्युनिटी स्प्रेड

कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड से जुड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के बयान पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि हम कई महीनों से कह रहे हैं कि कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है.

Dr. Harshvardhan
डॉ. हर्षवर्धन

By

Published : Oct 19, 2020, 7:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में हर दिन कोरोना के तीन हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि यहां कोरोना अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड्स उपलब्ध हैं. सत्येंद्र जैन ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली में अभी कुल 15,704 बेड्स हैं, जिनमें से 5,034 पर ही मरीज हैं, वहीं 10,670 बेड्स खाली हैं. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने त्योहारों के मद्देनजर लोगों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की.

जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन.

'मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी'

सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार ने त्यौहारों के मद्देनजर सभी प्रोटोकॉल जारी किए हैं. त्यौहार के दौरान अगर किसी को कोरोना हुआ, तो वो उसकी गलती से हो सकता है. अगर सभी लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, तो इससे बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि लोग मास्क लगा रहे है, लेकिन बाकी नियमों का पालन भी किया जाना चाहिए. कोरोना की गम्भीरता के बीच ब्लड बैंक्स में ब्लड को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी इसकी पर्याप्त उपलब्धता है.

'ब्लड डोनेशन के लिए करेंगे मोटिवेट'

उन्होंने कहा कि फिलहाल ब्लड की कमी नहीं है, लेकिन फिर भी हम अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को डोनेशन के लिए मोटिवेट करें. गौरतलब है कि बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने देश के कुछ हिस्सों में कम्यूनिटी स्प्रेड की स्थिति को स्वीकार किया था. इसे लेकर सवाल करने पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम तो ये कई महीनों से कह रहे हैं. इतनी बडी संख्या में लोगों के पॉजिटिव होने के बाद भी केंद्र सरकार ने कम्युनिटी स्प्रेड की स्थिति को नहीं माना.

'पहले ही मान लेना चाहिए था'

सत्येंद्र जैन ने कहा कि पता नहीं उनकी क्या मजबूरी है मानने में, साफ-साफ मान लेना चाहिए. अगर लाखों की संख्या में कोरोना के मामले आ रहे हैं और कम्युनटी स्प्रेड नहीं माना जाता है, तो फिर कब माना जाएगा. सत्येंद्र जैन ने सीरो सर्वे का भी हवाला दिया और कहा कि जब सीरो सर्वे में 25 फीसदी लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं, यानी करीब 50 लाख लोग पॉजिटिव होकर ठीक हो चुके हैं, फिर कम्यूनिटी स्प्रेड मान लेने में उनको दिक्कत है.

'जारी है सीरो सर्वे'

दिल्ली में चौथे चरण का सीरो सर्वे जारी है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में यह सीरो सर्वे समाप्त होगा और उसके बाद हफ्ते-दस दिन में इसकी रिपोर्ट आ जाएगी. सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस सीरो सर्वे में करीब 16 हजार लोगों के सैम्पल लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details