नई दिल्ली:देश कोरोना की दूसरी लहर से गुजर रहा है, जबकि दिल्ली में यह कोरोना की चौथी लहर है. दिल्ली उन राज्यों में शामिल है, जो कोरोना की इस लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित हुई. दिल्ली में हर दिन सामने आने वाले कोरोना मामलों का आंकड़ा 28 हज़ार तक पहुंचा, वहीं एक दिन में आने वाले कोरोना से मौत के आंकड़े 450 के करीब पहुंच गए. ऐसे में पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था हाथ से निकलती दिखी.
दिल्लीः फ्रांस के सहयोग से लग रहे ऑक्सीजन प्लांट मुख्यमंत्री ने की थी सहयोग की अपील
खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम लोगों से लेकर संस्थाओं तक से इस संकट की घड़ी में सहायता की अपील की. यह अपील सीमा पार भी पहुंची और विदेशों से भी अब दिल्ली को सहयोग मिल रहा है. कई देश भारत का इस महामारी में सहयोग और समर्थन कर रहे हैं. हालांकि यह मदद तो देश के स्तर पर हो रही है, लेकिन दिल्ली सरकार भी अपने स्तर पर विदेशों से मदद ले रही है.
यह भी पढ़ेंः-साढ़े 6 हजार पर आए नए मामले, बना रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक: सीएम केजरीवाल
दो अस्पतालों में लगे फ्रांस से आए प्लांट
फ्रांस के सहयोग से दिल्ली में 21 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली में 36 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने है, इनमें से 21 प्लांट फ्रांस से मंगाए जा रहे हैं. इन 21 प्लांट्स में से दो प्लांट दिल्ली के दो अस्पतालों में लगाए भी जा चुके हैं. संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल और सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः-...तो 3 दिन में बंद हो जाएंगे 18+ के वैक्सीनेशन सेंटर, सिसोदिया ने केंद्र को लिखी चिट्ठी
सीएम केजरीवाल ने किया था फ्रांस का धन्यवाद
सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के मौके पर सीएम केजरीवाल ने फ्रांस का धन्यवाद किया था. इसके अलावा, दिल्ली सरकार बड़े स्तर पर अलग-अलग देशों से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगा रही है. करीब 10 हजार कंसंट्रेटर बीते कुछ दिनों में दिल्ली सरकार ने विदेशों से मंगाए हैं. इसके अलावा, व्यक्तिगत स्तर पर भी लोग विदेशों से सहायता कर रहे हैं.
व्यक्तिगत स्तर पर भी आ रही सहायता
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने बीते दिनों एक पोर्टल शुरू किया था, जिसके जरिए लोगों से डोनेशन मांगी गई थी. अब तक कुल 600 लोग दिल्ली सरकार को इसके जरिए डोनेशन दे चुके हैं. इनमें बड़ी संख्या में वे लोग शामिल हैं, जो दूसरे देशों में रह रहे हैं. इन लोगों ने दिल्ली सरकार को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीमीटर तक डोनेट किया है.