नई दिल्ली: एमसीडी सदन की कार्यवाही को हंगामे की वजह से बुधवार को स्थगित कर दिया गया. एमसीडी सदन की बैठक शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही हंगामा शुरू हो गया. सदन की कार्यवाही के दौरान दिल्ली के बृजपुरी वार्ड नंबर 245 से कांग्रेस की पार्षद नाजिया जावेद चौधरी जब अपना पक्ष रख रही थी तो इस दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने अपमानजनक टिप्पणी कर दी. इसके बाद पूरे सदन में हंगामा हो गया. सभी भाजपा और कांग्रेस के पार्षद सदन के अंदर ही हाथों में पोस्टर लेकर आप पार्षदों से माफी मांगने को लेकर अड़ गए.
मांफी की जिद: हंगामा इतना बढ़ गया कि पार्षद मेयर की सीट पर जा पहुंचे. हालांकि, उस वक्त मेयर अपनी सीट पर मौजूद नहीं थी. हंगामे के बाद कांग्रेस काउंसलर्स मेयर दफ्तर के बाहर बैठ गए हैं. हंगामा बढ़ने को लेकर दिल्ली पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं. कांग्रेस के पार्षद का कहना है कि जब तक इस मामले में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले लोग सामने आकर माफी नहीं मांगते, तब तक हम ऐसे ही दफ्तर के बाहर बैठे रहेंगे. जब हंगामा शुरू हुआ था, तब मेयर शैली ने पक्ष विपक्ष के पार्षदों से निवेदन किया कि सदन की कार्यवाही चलने दें.
विपक्ष ने लगाए आरोप: बैठक के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने हाथों में तख्तियां लेकर स्थायी समिति या वार्ड समिति बनाने की मांग की और मांग को लेकर हंगामा भी किया. कार्रवाई में हंगामे के दौरान नेता सदन मुकेश गोयल ने कांग्रेस और बीजेपी के मिले होने का आरोप लगाया. इस दौरान नेता विपक्ष राजा इकबाल ने कहा कि शॉर्ट नोटिस ट्रांसफर पोस्टिंग के ऊपर है. AAP को जनता की समस्याओं पर काम नहीं, सिर्फ दलाली और भ्रष्टाचार करना है. 10 हजार करोड़ की सफाई का टेंडर आप दिल्ली सरकार को दे रहे हैं. लोगों को हाउस टैक्स से मुक्त करने का वादा किया था लेकिन 20 फीसदी हाउस टैक्स बढ़ा दिया गया.