नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में चुनावी बिगुल बज चुका है. अगले महीने छात्र संघ का चुनाव होना है. सभी छात्र संगठन अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. वहीं, अब लेफ्ट छात्र संगठन ने मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है. आइसा और एसएफआई छात्र संघ चुनाव में चार सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. जल्द ही दोनों छात्र संघटन उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी करेंगे. ऐसे में दोनों छात्र संगठन कौन-कौन से मुद्दे लेकर छात्रों के बीच चुनाव में जाएंगे, आइए जानते हैं.
छात्र से जुड़े मुद्दे पर एसएफआई की तैयारी:एसएफआई के दिल्ली कन्वीनर अमन ने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है. कौन से चार उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाएगा इस पर मंथन चल रहा है. उन्होंने बताया कि छात्र से जुड़े मुद्दे के साथ वह चुनावी मैदान में उतरेंगे. जैसे दिल्ली मेट्रो में छात्रों के पास में रियायत दिलाने की मांग रहेगी. दिल्ली विश्व विद्यालय के परिसर में कभी बस संचालित होती थी उसे दोबारा से शुरू करवाना मुद्दा रहेगा. चार साल वाले स्नातक पाठ्यक्रम को वापिस करवाने की मांग होगी.
3 साल वाला स्नातक पाठ्यक्रम लागू किया जाए. न्यू एजुकेशन पॉलिसी को वापिस लेने की मांग होगी. डीयू के कॉलेज में विभिन्न पाठ्यक्रम में फीस वृद्धि का मुद्दा होगा. हॉस्टल नहीं होने की समस्या उठाया जाएगा. इसके साथ ही चुनाव के नाम पर एबीवीपी की गुंडागर्दी के खिलाफ मुद्दा होगा. डीयू के कॉलेज में सुरक्षा का मुद्दा होगा. उन्होंने बताया कि आइसा के साथ गंठबंधन की बात चल रही है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो नामांकन से पहले गंठबंधन का ऐलान किया जाएगा. वहीं एसएफआई अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द ही जारी करेगी.