नई दिल्ली:देश के सात वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि जिन आईएएस अधिकारियों और एक आईपीएस अधिकारी के तबादले किए गए हैं, वह अपनी नई जिम्मेदारी को तत्काल प्रभाव से ले. आदेश में सात वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी लिस्ट में जारी किए गए हैं.
लिस्ट में सबसे पहला नाम वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता का है. इन्हें दिल्ली बुलाया गया है. मनीष 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. दिल्ली में आईएएस और वरिष्ठ अधिकारी मधुप व्यास को दिल्ली से मिजोरम ट्रांसफर किया गया है. मधुप व्यास 2000 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. आईएएस अधिकारी अमजद को मिजोरम से हटाकर अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर किया गया है. अमजद 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. आईएएस अधिकारी संजय कुमार झा को अंडमान निकोबार से ट्रांसफर कर दिल्ली बुलाया गया है. झा 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. डी. मणिकंदन, आईएएस अधिकारी को पुडुचेरी भेजा गया है. वह (एजीएमयूटी: 2010) बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
इन अधिकारीयों को बुलाया गया दिल्ली